प्रतापगढ़- श्री राधा कृष्ण मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में पहुचे जिलाधिकारी और एसपी

मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ शहीद अनूप सिंह उद्यान का भी किया गया  उद्घाटन 
 
radha krishna mandir

रिपोर्ट----अमित सिंह(सांवददाता)

प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता परिसर में बनी नवनिर्मित भव्य मंदिर में बुधवार को श्री राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। अनुष्ठान का शुभारंभ एक दिन पूर्व कलश यात्रा निकाल कर किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इसी क्रम में बुधवार को प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने एक ऐतिहासिक और पुण्य का कार्य करते हुए जिले के कोतवाली मांधाता परिसर में भव्य नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए निर्माण कार्य को संपूर्णता प्रदान की।  आपको बता दें कि मंदिर की प्रमाण प्रतिष्ठा पूर्व निर्धारित तिथि व समयानुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली मांधाता में पहुंचकर मंदिर में श्री राधा कृष्ण की मूर्ति के साथ अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को गंगा जल से जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किए जिसके बाद विकरू कांड में शहीद एस आई अनूप सिंह के नाम पर कोतवाली मांधाता परिसर में बने उद्यान का उद्घाटन भी किया इसी बीच कोतवाली मांधाता में तैनात होमगार्डों को भी सम्मानित किया गया। इस बीच ढोल की थाप, जयकारों की गूंज के साथ जिले के पुलिस महकमे के बीच सैकड़ों की तादाद में लोग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने। इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले का समस्त पुलिस महकमा, पत्रकार बंधु व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही।