प्रतापगढ़ तमंचे के बल पर गाड़ी सहित ड्राइवर को किया गया अगवा, ₹48 हज़ार और मोबाइल लूट फरार हुए बदमाश

प्रयागराज से गिट्टी लादकर फैजाबाद जा रही डम्फर को  कुसमी फाटक के आगे ट्रक खड़ी करके रोक लिया और लूटपाट करने के बाद राम लीला मैदान में छोड़कर हुए फरार

 
Pratapgarh loot Global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ, 27 जुलाई। प्रतापगढ़ जिले में बेखौफ लुटेरों ने एक बार फिर से डंपर चालक को  तमंचे के बल पर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट किया और ₹48000 लूट कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस के अधिकारियों ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

 प्रयागराज से डंपर में गिट्टी लाकर फैजाबाद जा रहे ड्राइवर मोहम्मद मेहताब और उसके भाई इज़राइल को नगर कोतवाली के कुसमी फाटक के पास दबंग लुटेरों ने ट्रक लगाकर रोक लिया और डंफर में चढ़कर तमंचे के बल पर गाड़ी लेकर रामलीला मैदान तक पहुंचे। इस दौरान ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट करके उसके पास रखे ₹48000 और दोनों मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए।

 घायल अवस्था में ड्राइवर को प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार  चल रहा है। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रामलीला मैदान से डंपर को बरामद कर लिया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है।

वहीं घायल ड्राइवर इसराइल ने बताया कि आरोपी बदमाश मऊआइमा के पास से उनका पीछा किए थे और नगर कोतवाली के जब कुछ नहीं फाटक के पास पहुंचे तब आ गए बड़ी ट्रक लगाकर उनके डंपर को रोक लिया गया और उस पर चढ़कर बदमाश स्वंय डंपर चलाते हुए नगर के रामलीला मैदान तक पहुंचे इस दौरान उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ कुल ₹48000 भी लूट लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने बताया की पीड़ित मांधाता थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।