प्रतापगढ़-सब्जी विक्रेता का शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम,किया प्रदर्शन
एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन
रिपोर्ट--अजीत तिवारी ( संवाददाता)
प्रतापगढ़। पोस्टमार्टम के बाद सब्जी विक्रेता का शव घर पहुंचने पर परिजनों ने उडैयाडीह सोनाही मार्ग पर जाम लगा दिया।जाम की सूचना पर पहुंचे पट्टी एसडीएम व सीओ आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए।और बेलखरनाथ धाम ले जाकर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान कई थानों की फोर्स मौजूद रही। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव निवासी राम प्रताप वर्मा का शव घर से कुछ दूर स्थित रामचंद्र वर्मा के पंपिंग सेट के बगल लहसुन के खेत में मंगलवार को मिला था। सूचना पर पहुंची दिलीपपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।बुधवार सुबह परिजनों ने शव को सोनाही उडैयाडीह मार्ग पर सरखेलपुर गांव के समीप रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग थी कि मृतक परिवार को दस लाख रूपए,बेटे को सरकारी नौकरी,शस्त्र लाइसेंस तथा जमीन का पट्टा दिया जाएं।जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीम पट्टी देश दीपक सिंह व सीओ दिलीप सिंह ने मांग पूरी करने का आश्वासन देने पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए।और शव को बेलखरनाथ धाम ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान पट्टी कंधई व दिलीपपुर पुलिस मौजूद रही।
एसओ ग्राम प्रधान व समाजसेवी ने मृतक परिजन को दी आर्थिक सहायता
मृतक राम प्रताप वर्मा के अंतिम संस्कार के लिए सरखेलपुर गांव के ग्राम प्रधान अशफाक व एसओ दिलीपपुर राधेश्याम तथा समाजसेवी प्रवीण मिश्रा ने आर्थिक सहायता की। इस दौरान मृतक के बूढ़े पिता व मां तथा बेटे बेटी व पत्नी का रो-रो कर बोला हाल था। मृतक अपने मां-बाप इकलौता चिराग था।