प्रतापगढ़-एसडीएम आवास पर केरोसिन तेल डालकर रिटायर्ड शिक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास

प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के जयचंद्रपुर निवासी देशराज सिंह (70) ने शनिवार को शाम करीब चार बजे एसडीएम आवास पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वृद्ध को शरीर में मिट्टी का तेल डालकर माचिस जलाता देख आवास पर मौजूद सुरक्षा कर्मी दौड़ कर उसके पास से माचिस लेकर फेका और किसी तरह उसकी जान बचाई। शोर सुनकर अंदर से एसडीएम भरत राम भी दौड़ कर बाहर आए और तत्काल कुंडा कोतवाल को पुलिस टीम के साथ आवास पर बुलाया। घंटो तक गहमा गहमी के बाद पीड़ित और एसडीएम का गुस्सा शांत हुआ। बहुत देर तक चली बहस के बाद एसडीएम ने पीड़ित को अपनी बात कहने का मौका दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी जमीन पर जबरन उसके भाई लोग कब्जा कर रहे है जिसकी शिकायत उसने लेखपाल, कानूनगो समेत उच्चाधिकारी तक को दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित वृद्ध के जमीन में लगे धान की पूरी खेती को उसके भाइयों ने जबरन कटवा लिया और उसके आंवले की बाग से एक ट्रक आंवला भी जबरन उठा ले गए। जबकि उसकी जमीन का मुकदमा राजस्व परिसर में 2019 से चल रहा है। जमीन के मामले में पीड़ित वृद्ध लेखपाल से लेकर डीएम और मुख्यमंत्री तक मामले की शिकायत किया है। पीड़ित का आरोप है कि वह न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई न होने से परेशान होकर उसने आज एसडीएम आवास के सामने आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया है।
आवास के बाहर एसडीएम ने लगाई अपनी अदालत
कुंडा। संग्रामगढ़ के जयचंद्रपुर निवासी देशराज सिंह ने एसडीएम आवास पर शनिवार की शाम आत्महत्या करने के प्रयास के बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस से निकल कर अपने आवास पहुंचे एसडीएम भरत राम ने आवास के बाहर ही शाम चार बजे अपनी अदालत लगाते हुए पुलिस व राजस्व टीम को सामने बुलाकर वृद्ध की समस्या सुनने लगे। परेशान वृद्ध की व्यथा सुनने के बाद एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से नायब और संग्रामगढ़ एसओ इंद्रदेव को आदेशित किया कि मौके पर जाकर तत्काल मामले की जांच करते हुए पीड़ित के विपक्षियों से धान की फसल को कब्जे में लिया जाए। एसडीएम ने पीड़ित को संग्रामगढ़ थाने जाकर बाग से चोरी हुई आंवले का मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिया।