प्रतापगढ़ - भाड़े पर दर्जनों टैक्टर लिया और अब नही दे रहे एक पाई, बेल्हा में धोखाधड़ी का मामला गरमाया

 
global bharat news

रिपोर्ट-गौरव तिवारी (संवाददता )


प्रतापगढ़। भाड़े पर दर्जनों टैक्टर लिया और अब नही दे रहे एक पाई जिले में धोखाधड़ी का मामला गरमा उठा है। पीड़ित दर दर ठोकर खा रहे हैं। संविदा के बाद भाड़े पर दर्जनभर ट्रैक्टरों को चलवाने के नाम पर ले जाकर युवक ने गैरजनपदों के नाम पर बेंच दिया। टै्रक्टर मालिकों को भाड़ा मांगने पर धमकी मिल रही है। आरोप है कि युवक भाड़ा देना तो दूर उनका टै्रक्टर भी बेंच दिया। परेशान ट्रैक्टर मालिकों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे मुरली निवासी संतोष कुमार मिश्र, सराय नाहर राय के देशदीपक पांडेय, अकरियापार के विमलेश पांडेय, हथगवां के पूरे मासूम मो. जमीर, लेहरा के ओम प्रकाश, बाघराय के औतारपुर निवासी रोहित सरोज आदि ने जिलाधिकारी, जेठवारा पुलिस व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कहा कि पूरनपुर खास निवासी छोटेलाल यादव ने बाइस हजार रूपये प्रतिमाह के बदले उनके टै्रक्टर का एग्रीमेंट कराया था। कई माह बीत जाने के बाद भी आरोप युवक ने उनका भाड़ा नहीं दिया। पीड़ितों का आरोप है कि युवक  ने धोखाधड़ी कर उनका टै्रक्टर गैरजनपदों में बेंच दिया। लाखों का बकाया भाड़ा व टैक्टर वापस मांगने पर पीड़ितों को धमकी मिल रही है। कार्रवाई की मांग को लेकर कई टै्रक्टर मालिक लालगंज तहसील पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। हालांकि पीड़ितों की एसडीएम लालधर से मुलाकात नहीं हो सकी। इस बारे में आरोपी छोटेलाल यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन बंद मिला। पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन ने भाड़ा व ट्रैक्टर वापस दिलाये और धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करे। कार्रवाई नहीं होने पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है।