प्रतापगढ़ शहर का ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल हुआ संपन्न,झांकी देखने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़

चौक घण्टाघर पहुंचा चारो दल,राम ने भरत को ,लक्ष्मण ने शत्रुघ्न को लगाया गले, तो लोगो की आंखे हुई नम।लगे श्री राम के जयकारे।जिलाधकारी ने किया आरती
 
bharat milav

गौरव तिवारी जिला संवाददाता 

प्रतापगढ़ शहर का ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल सम्पन हो गया।जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सास ली।मनमोहक चौकी के साथ राम दल,भारत दल ,की झांकी शहर में निकले।भरत मिलाप में इस बार तीन दर्जन से अधिक चौकी शामिल हुई।राम जी की चौकी हाथी-घोडा से बैंड बजा के साथ शहर में निकली गयी।मनमोहक झांकी ने लोगो खूब मन मोहा।सांस्कृतिक कार्यक्रमो कलाकारों ने दिखा कर हजारो लोगो का दिल जीता।डीजे की धुन पर युवा भी जमकर थिरके।भरत मिलाप का मिलने देखने के लिए प्रतापगढ़ लाखो की भीड़ उमड़ी।संस्कृतिक नृत्य देख कर राम भक्त जय श्री राम के नारे भी लगाये।इस दौरान शहर को दुल्हन की तरह सजाये गया था।चौक पूरा दुधिया रोशनी से नहा उठा था।भरत मिलाप होने के बाद जिला अधिकारी ने भगवान राम लक्षमण की आरती भी उतारी गयी।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहा। जिले की पुलिस बल के साथ दूसरे जिले से भी पुलिस बल हर चौराहे पर तैनात रही।एसपी पूरे शहर में घूम घूम कर मेले का जायजा भी लेते रहे।इस दौरान भाईचारे की बड़ी मिसाल भी देखने को मिली।मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ने रामलीला कमेटी को सम्मानित करते हुए भगवान राम की प्रतिमा भी भेट किया।