Pratapgarh- दोस्तो के साथ सई नदी में नहाने गए मासूम की डूबकर हुई मौत

परिजनों ने बताया कि वह घर से 1 बजे के करीब दोस्तो के साथ घूमने साइकिल से निकला था, जहाँ दोस्तो ने नदी में नहाने का मन बना लिया, नहाते समय वह गहरे पानी मे डूबने लगा जिसके बाद उसके साथ आये दोस्त भाग निकले और घर पर पहुँच कर मृतक (यश गौड़ उम्र- 8 वर्ष) की डूबने की सूचना दी।
 
Pratapgarh News

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 26 मार्च:- खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ दोस्तो के साथ सई नदी में नहाने गए बच्चे की डूबकर मौत हो गई, परिजनों को जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुँचे और पुलिस की मदद से शव की खोज की गई। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक मासूम के पिता ने बताया- मृतक बच्चे के पिता राजेन्द्र कुमार गौड़, निवासी पूर्वी सहोदरपुर नगर कोतवाली क्षेत्र ने बताया कि वह घर से 1 बजे के करीब दोस्तो के साथ घूमने साइकिल से निकला था, जहाँ दोस्तो ने नदी में नहाने का मन बना लिया, नहाते समय वह गहरे पानी मे डूबने लगा जिसके बाद उसके साथ आये दोस्त भाग निकले और घर पर पहुँच कर मृतक (यश गौड़ उम्र- 8 वर्ष) की डूबने की सूचना दी।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल- जैसे ही परिजनों को यह सूचना मिली कि यश नदी में डूब गया है वह भागते हुए सई नदी बेल्हा देवी पुल के पास पहुँचे और चीखने-चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाल लगाकर और आसपास के लोगो की मदद से शव की खोज की और शव को नदी से बाहर निकाल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।