प्रतापगढ़-जमीन निर्माण विवाद प्रकरण में 9 नामजद और 60 अज्ञात पर केस दर्ज

प्रतापगढ़। घर के सामने आबादी की जमीन पर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों पर मारपीट, धमकी समेत विभिन्न् धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महेशगंज के सोतवा झींगुर, गांव निवासी आनंद प्रताप द्विवेदी द्वारा अपनी भूमिहारी जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को गांव की महिला प्रधान के देवर दर्जनों की संख्या महिला पुरुषों के साथ वहां पर पहुंचे और निर्माण को बंद करने लगे। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। विवाद बढुता देख सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।
जहां पर प्रशांत द्विवेदी पुत्र आनंद प्रताप द्विवेदी की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान के देवर दीपक तिवारी, जीतलाल सरोज जियालाल, श्यामें, लखन, रामफल, विनोद,कल्लू,जियालाल का लड़का , 30 अज्ञात पुरुष और 20 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ बलवा गाली गलौज जान से मारने की धमकी समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वही दूसरे पक्ष के जियालाल सरोज ने तहरीर दिया कि वह लोग जिस भूमि पर खलिहान लगाते हैं । उस भूमि पर आनंद प्रताप द्विवेदी इत्यादि लोग जबरन निर्माण कर रहे हैं। जब वह विरोध करने गया तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने जियालाल की तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज किया। एसओ श्रवण कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।