प्रतापगढ़- बेख़ौफ़ बदमाशों ने मारी अधिवक्ता के भाई को गोली, मचा हड़कम्प
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 18 सितंबर:- देल्हूपुर थाना क्षेत्र के दानपुर गांव में घर पर चढ़कर की गई सरेशाम फायरिंग से मचा हड़कम्प। बेख़ौफ़ अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता के भाई यमुना प्रसाद तिवारी उम्र (70 वर्ष) को गोली मारकर फरार हो गए। घटना के वक्त यमुना प्रसाद गाय का दूध निकाल रहे थे। गोली के छर्रे गाय को भी लगे हैं। गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग अधिवक्ता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने हालात गंभीर देखते हुए प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस के आला अफसरो का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है, और जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।