प्रतापगढ़ - चलती ट्रेन में बच्चा छीनने की कोशिश, जमकर मारपीट

पति और पत्नी के झगड़े में कोच में हुआ हंगामा, आरपीएफ और जीआरपी ने पीड़ित महिला का दर्ज किया बयान
 
Pratapgarh Train me marpeet

रिपोर्ट-गौरव तिवारी (संवाददाता )

प्रतापगढ़। पति से अजीज होकर पत्नी बच्चे को लेकर मायके वालों के साथ ट्रेन से जा रही थी। इससे  खफा ससुरालीजनों ने ट्रेन खड़ी करा दी। महिला से उसका बच्चा छीनने की कोशिश हुई। न देने पर जमकर मारपीट हुई। बच्चा नहीं मिला तो साथ आए कुछ दबंगों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को कई बार रोका। टीटीई ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। आरपीएफ और जीआरपी को मैसेज आया। दोनो ने मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशन पर पीड़ित महिला और उसके परिजनों का बयान दर्ज किया। उसके बाद ट्रेन चली। इस घटना से कोच के यात्री सहमे थे।

भदोही की रहने वाली महिला की शादी निकुला हसनपुर जंघई में हुई है। महिला का आरोप है कि वह सोमवार को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में कोच नम्बर पांच में अपने बच्चे को लेकर परिजनों के साथ प्रतापगढ़ आ रही थी। उसका आरोप है कि उसके ससुराल वाले कुछ रिश्तेदारों के साथ बादशाहपुर स्टेशन पहुंचे। कोच में घुस गए और उसके बच्चे को छीनने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने उसके परिजनों को मारा पीटा। ट्रेन चली तो चेन पुलिंग कर दी। बार बार ऐसा किया गया। यात्रियों के बीच बचाव के बाद ही सबकी जान बची। एसओ जीआरपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि काशी में मारपीट का मामला सामने आया था। पति और पत्नी का विवाद था। महिला से डिटेल ले ली गई हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी