स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद की नई कार्यकारिणी को मिली मान्यता।
स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद की नई कार्यकारिणी को मिली मान्यता।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 14 अगस्त।
नवगठित कार्यकारिणी के लिए संरक्षक- हेमंत नंदन ओझा, मंडल महामंत्री- शशांक श्रीवास्तव, अध्यक्ष- मुकेश चंद्र वाल्मीकि, उपाध्यक्ष- मुकेश कुमार, महामंत्री- रोशन, संगठन मंत्री- बबलू, प्रचार मंत्री- मोहम्मद इदरीश, और कोषाध्यक्ष- अनिल कुमार सरोज नामित हुए।
नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारी द्वारा संरक्षक हेमंत नंदन ओझा को बनाए जाने पर अभिनंदन एवं स्वागत किया है।
इस अवसर पर बलीपुर पंचमुखी मंदिर पर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से मुकेश चंद वाल्मीकि मुकेश कुमार रोशन बबलू मोहम्मद इदरीश अनिल कुमार सरोज रज्जब अली मोहम्मद खलील कादिर अली गुड्डू शाहिद श्रीमती रीना सुशीला रामकुमार राहुल सरोज आदि प्रमुख रूप से थे।
इस अवसर पर हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि न केवल नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ में बल्कि संपूर्ण जनपद में सभी नगर पंचायत में कर्मचारी हितों के संघर्ष को मजबूती प्रदान की जाएगी।
उन्होंने अपनी तरफ से यह उम्मीद जताई की सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य कर्मचारी हितों के लिए बाढ़-चढ़ करके काम करेंगे और महासंघ को मजबूत बनाएंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शीघ्र ही तिथि नियत करके होगा।