'जाणता राजा' के काशी में वृहद नाट्य मंचन में प्रतापगढ़ की भागीदारी।

योजना के लिए प्रतापगढ़ जनपद के 'जाणता राजा' महानाट्य आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रान्त प्रचारक माननीय रमेश जी ने संबोधित किया|
 
ग्लोबल भारत न्यूज

'जाणता राजा' के काशी में वृहद नाट्य मंचन में प्रतापगढ़ की भागीदारी।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 20 अक्टूबर।

योजना के लिए प्रतापगढ़ जनपद के 'जाणता राजा' महानाट्य आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रान्त प्रचारक माननीय रमेश जी ने संबोधित किया|

सेवा भारती द्वारा 21 से 26 नवंबर तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय, काशी के एम्फीथिएटर मैदान में छत्रपति शिवाजी के जीवन पर हिंदू स्वाभिमान और गौरव को जागृत करने वाले विश्व प्रसिद्ध महानाट्य 'जाणता राजा' का मंचन होगा। 

इस मंचन की तैयारियों/दर्शक संख्या टिकट, यात्रा आदि की व्यापक योजना के लिए प्रतापगढ़ जनपद के जाणता राजा महानाट्य आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रान्त प्रचारक माननीय रमेश जी ने संबोधित किया| 

उन्होंने अपने संबोधन में जाणता राजा को केंद्र में रखते हुए कार्यकर्ताओं से अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रतापगढ के निवासी  बंधुवर/भगिनी  24 नवंबर को काशी की पावन धरा पर  इस महानाट्य का मंचन देखने के लिए अपने परिजनों सहित चलें और इसके लिए प्रतापगढ़ जनपद की जाणता राजा महानाट्य आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपना टिकट प्राप्त करके अपना स्थान सुरक्षित करें |

हम इस आयोजन को जन जन तक पहुंचाएं और निरंतर प्रयास करते रहें कि इस आयोजन में हमारे प्रयास से 8000लोग प्रतापगढ जनपद से इस आयोजन को थियेटर में बैठकर देखें|

बैठक का संचालन आयोजन समिति के सचिव डॉ सौरभ पाण्डेय  ने किया|

इस बैठक में विभाग प्रचारक  प्रवेश जी, नागेंद्र रघुवंशी, सांसद संगम लाल गुप्त, राम शिरोमणि शुक्ल, हरि प्रताप सिंह, शिव शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय गुड्डू, राजेश सिंह, गिरिजा शंकर मिश्र, राजेश मिश्र ,अमित शुक्ल, पंकज मिश्र, विजय मिश्र जय भगवन पाण्डेय, ऋषि उपाध्याय आदि उपस्थित रहे|