प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म “महादेव बुक ऐप” से जुड़े साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

साइबर अपराधी पवन कुमार सिंह पुत्र हरिबक्श सिंह नि०ग्राम बांस गांव थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को थाना क्षेत्र हथिगवां के खिदिरपुर चैराहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, और गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 03 अदद मोबाइल फोन, 01 वोटर आईडी, 01 डीएल, 01 पैनकार्ड व 07 अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड व एक बिना नम्बर की होण्डा साइन मोटर साइकिल बरामद किया गया।
 
प्रतापगढ़ न्यूज

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 18 सितंबर:- यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में अज्ञात व्यक्ति द्वारा थाना हथिगवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बछरौली नहर निवासी एक जनसेवा केन्द्र संचालक की दुकान पर आकर संचालक को 2000/- रूपये नकद देकर बैंक खाते में 2000/- रूपये पैसा ट्रांसफर करा लेने व पेमेन्ट एप का पासवर्ड देख लेने के पश्चात दुकानदार को अपने विश्वास में लेकर आगे अन्य 2000/- रूपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करने की बात कहकर उसके फोनपे एप्लीकेशन में खाता विवरण दर्ज करने हेतु दुकानदार का मोबाइल फोन लेकर छलपूर्वक अन्य बैंक खाते में कुल 01 लाख 60 हजार रूपये ट्रांसफर कर लेने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हथिगवां में मु०अ०सं० 184/2021 धारा 419, 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना कुण्डा के निरीक्षक श्याम प्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा विवेचना के क्रम में मु०अ०सं० 184/2021 धारा 419, 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त पवन कुमार सिंह पुत्र हरिबक्श सिंह नि०ग्राम बांस गांव थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को थाना क्षेत्र हथिगवां के खिदिरपुर चैराहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, और गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 03 अदद मोबाइल फोन, 01 वोटर आईडी, 01 डीएल, 01 पैनकार्ड व 07 अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड व एक बिना नम्बर की होण्डा साइन मोटर साइकिल बरामद किया गया।

साइबर अपराधी द्वारा कृत्य अन्य घटनाओं का संक्षिप्त विवरण

जनपद प्रयागराज- जनसेवा केन्द्र संचालक नि० बगबना दाॅदूपुर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज के साथ दिनाॅक 12.09.2023 को 1,42,000 (एक लाख बयालिस हजार) रू० की ठगी की गयी।

जनपद हाथरस- जनसेवा केन्द्र संचालक नि० मितई थाना चम्पा जनपद हाथरश के साथ दिनाॅक 13.08.2023 को 90,000 रू० (नब्बे हजार रू०) की ठगी की गयी।

जनपद रायबरेली- जनसेवा केन्द्र संचालक नि० बन्धवा अरखा थाना उचाॅहार जनपद रायबरेली के साथ दिनांक 07.09.2023 को 45,000 रू० (पैतालिस हजार रू०) की ठगी की गयी।

जनपद रायबरेली- जनसेवा केन्द्र संचालक नि० कोटरा बहादुरगंज थाना उॅचाहार जनपद रायबरेली  के साथ दिनाॅक 08.09.2023 को 30,000 रू० (तीस हजार रू०) की ठगी की गयी।

जनपद शाहजहाॅपुर- जनसेवा केन्द्र संचालक नि० ग्रा० गाजीपुर हसनापुर थाना खुदागंज जनपद शाहजहाॅपुर के साथ दिनाॅक 17.07.2023 को 30,000 रू० (तीस हजार रू०) की ठगी की गयी।