प्रतापगढ़-अंतू पूलिस ने 6 लाख 56 हज़ार रुपये के लसाथ दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,भेजा जे

अंतू के सिंघनी पुल के पास से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी के जेवरात को भी किया बरामद
 
global bharat news

रिपोर्ट---गौरव तिवारी(संवाददाता)

प्रतापगढ़।  अंतू पुलिस ने चोरी के आरोपी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार का जेल भेजा है। बताया कि रहा है की अंतू थाना क्षेत्र के कोलबजरडीह निवासी धानू देवी के घर पर 9/10 दिसंबर की आधी रात चोर उनके घर पर छत के रास्ते अंदर घुसकर अलमारी एवं बॉक्स तोड़कर करीब 7 लाख की नगदी एवं लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए थे, अंतू पुलिस कप्तान ने  खुलासा हेतु कोतवाल अंतू जितेंद्र सिंह को निर्देश दिये जिसके क्रम में शुभ नाथ शाहनी चौकी इंचार्ज किठावर  विनोद यादव एसएसआई, रविन्द्र यादव मय हमराही आरक्षी गण सिंहनी पुल के पास गस्त कर रहे थे एक बाइक पर दो युवक दिखाई पड़े जो लीलापुर थाना क्षेत्र के तिना चितरी निवासी रामकुमार वर्मा एवं लालगंज थाना क्षेत्र के सराय जगत गांव के रहने वाले अनुज वर्मा को अंतू पुलिस ने  बाइक से जाते समय दौड़ा कर पकड़ा, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की बात स्वीकार की पुलिस ने उनके पास से लूटी गई 6 लाख 56 हजार तीस रु  की नगदी एवं लाखों रुपए के  चोरी में लाखो कीजेवरात बरामद किया  वही एक युवक के पास कट्टा 12 बोर दो जिंदा कारतूस,व एक के पास 5 जिंदा बम बरामद किया वही अमित सोनी के दुकान पर चोरी की 9000 रुपये बरामद किया। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया।