प्रतापगढ़-सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
गौरव तिवारी जिला संवाददाता
प्रतापगढ़ । नवाबगंज पुलिस ने भिटारी मोड़ परियावां के पास मोटर साइकिल सवार 4 अज्ञात बदमाशो ने डिस्कवर मोटर साइकिल सवार सोने चांदी के व्यापारी से तमन्चा दिखाकर उसका बैग लूट लिया था। लूट करने के प्रकरण में थाना नवाबगंज में धारा 392 मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज के थानाध्यक्ष उ0नि0 धीरेन्द्र ठाकुर मय हमराह उ0नि0 दिलीप कुमार पाल व उ0नि0 मिथलेश कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र नवाबगंज के कंदई मोड़ के पास रेवली मोड़ से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. गोविन्द मंगता पुत्र बंटू मंगता नि0 कमण्डी चक रामपुर गड़ौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
02. अंकित सोनी उर्फ छोटू पुत्र राम अचलसोनी नि0 कमण्डी चक रामपुर गड़ौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्तों गोविन्द मंगता व अंकित सोनी ने पूछताछ में बताया कि वह दोनो व उसके दो अन्य साथियों 3. राकेश गुप्ता पुत्र गया प्रसाद उर्फ गयादीन नि0 नोहर का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़, हाल पता कंदई थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ 4. राम उजैर पुत्र रामलाल नि0 बिन्नौर थाना नासिराबाद जनपद रायबरेली ने मिलकर तमन्चा दिखाकर दिनांक 12.02.2024 को भिटारी मोड़ के पास से सोने चांदी के व्यापारी के पास से आभूषणों से भरा बैग छीन लिया था बैग छीनने के बाद सामान को बांट लिया था बरामद सामान हम लोगो केे पास उसी लूट का है व कुछ सामान मेरे अन्य 02 साथियों राकेश गुप्ता व राम उजैर के पास है ,आभूषणों को हम लोग बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।।
बरामदगीः-
01. देसी पायल 16 अदद सफेद धातु ।
02. फैंसी पायल 17 अदद सफेद धातु।
03. लच्छा 06 अदद सफेद धातु।
04. लाजवती पायल 02 अदद सफेद धातु।
05. हाफ पेटी 01 अदद सफेद धातु ।
06. बचकानी पायल 03 अदद सफेद धातु।
07. बिछिया 36 जोड़ा (72 अदद) सफेद धातु।
08. पोरिया 09 जोड़ी (18 अदद) सफेद धातु।
09. सुई धागा 01 जोड़ी (02 अदद) पीली धातु।
10. झुमकी 01 जोड़ी (02 अदद) पीली धातु।
11. सलाई 03 अदद पीली धातु के बरामद।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गोविन्द मंगता :-
01. मु0अ0सं0 59/17 धारा 379, 411 भादवि थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
02. मु0अ0सं0 184/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
03. मु0अ0सं0 184/17 धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
04. मु0अ0सं0 196/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
05. मु0अ0सं0 591/20 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
06. मु0अ0सं0 172/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सलोन जनपद रायबरेली।
07. मु0अ0सं0 165/23 धारा 25 आम्र्स एक्ट व धारा 307, 401 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
08. मु0अ0सं0 64/23 धारा 379, 411 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
09. मु0अ0सं0 141/21 धारा 307, 401 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
10. मु0अ0सं0 135/23 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।