प्रतापगढ़- पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार के इनामिया बदमाश को गोली, पुलिस कस्टडी में कराया गया मेडीकल कॉलेज़ में भर्ती
कधई थाना क्षेत्र के पूरे देवजनी गांव का रहने वाला उस्मान से मीरनपुर जंगल मे हुई मुठभेड़
Nov 6, 2023, 08:34 IST
प्रतापगढ़। कंधई इलाके के मीरनपुर जंगल के पास बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर की गई फायरिंग । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गोली मारकर किया गिरफ्तार कराया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती। हालांकि मौका पाकर दो साथी हुए फरार। सीओ पट्टी ने बताया की मुखबिर खास ने सूचना दी की कधई थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी गांव का रहने वाला उस्मान ताला चौकी से आगे मीरनपुर जंगल मे गोकशी करने वाला है। तत्काल कंधई थाना प्रभारी वा सीओ पट्टी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने का किया प्रयास। पुलिस टीम को देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी ।आत्मरक्षत पुलिस ने फायरिंग की तो गोली उसके पैर में लग गई। जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकार पट्टी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी पर अलग-अलग थानों में लूट गोकशी समेत विभिन्न धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज है और वह 25000 का इनामियां भी है।