प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी,पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़

गौरव तिवारी जिला संवाददाता
प्रतापगढ़। जिले में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच हुआ मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक बदमाश को लगी गोली गंभीर रूप से घायल। कराया गया जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती ।
मामला - मान्धाता थाना क्षेत्र का है जहां ब्लाक के पीछे पूरे क्षेमी रोड़ पर पुलिस पुलिस को सूचना मिली की एक शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए यहां पर आ रहा है। तभी पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया। जिसकी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि घायल बदमाश का नाम नौशाद है और इसके ऊपर जिले के अलावा कई जनपदों में हत्या ,लूट और गंभीर धाराओं में कुल 18 मुकदमा दर्ज है। हालांकि अंधेरे का फायदा प्रकार इसके कुछ साथियों के फरार होने की भी सूचना है और फरार बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।