प्रतापगढ़-बीमारी से परेशान बंदी की उपचार के दौरान मौत

लकवा की बीमारी का उपचार करा रहे प्रयागराज की एसआरएन में सोमवार की शाम जेल के एक बंदी की मौत हो गई। घटना की जानकारी से मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज़
प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अस्थवां गांव में रहने वाला कमलेश केसरवानी 42 विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट, एससीएसटी सहित गंभीर धाराओं के मुकदमे में फरार चल रहा था। संग्रामगढ़ पुलिस ने बीते 23 मई को उसकी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बीते 20 अक्टूबर को कोर्ट से पेशी पर वापस जेल पहुंचने पर अचानक लकवा से कमलेश की हालत बिगड़ी थी। मेडिकल कॉलेज से उसे पुलिस अ​भिरक्षा में बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज की एसआरएन के लिए रेफर किया गया। सोमवार की शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की बाबत जेलर राजेश राय ने बताया कि मृतक बंदी की लकवा से हालत बिगड़ी थी। उसी दिन जेल की एंबुलेंस व सिपाहियों को लेकर उसे प्रयागराज की एसआरएन के लिए रेफर कराया गया।लकवा की बीमारी का उपचार करा रहे प्रयागराज की एसआरएन में सोमवार की शाम जेल के एक बंदी की मौत हो गई। घटना की जानकारी से मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। जेल के अफसरों का दावा है कि बेहतर उपचार के लिए बंदी को प्रयागराज की एसआरएन के लिए भेजा गया था।