प्रतापगढ़ : जिले के बेला नगर पालिका परिषद सीट से सपा के प्रत्याशी संतोष यादव ने कही बड़ी बात
सच झूठ की राजनीति को इस बार इतिहास होते देखेंगे हर बार सिर्फ़ चुनावी वादे देखें हैं इस बार विकास होते देखेंगे - संतोष यादव

संवाददाता-अमित सिंह (राहुल)
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़ : जिले के बेला नगर पालिका परिषद सीट पर जन जन के सहयोग और आशीर्वाद से सपा लहराएगी जीत का परचम - संतोष यादव
2010 में संतोष यादव ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम समाजसेवा के साथ राजनीति की किया शुरुआत
सपा के जमीनी कार्यकर्ता और भिन्न भिन्न कार्यक्रमों में अहम भूमिका और बीते विधानसभा चुनाव में कृष्णा पटेल सदर सीट से थी उम्मीदवार जिसमे संतोष यादव ने सपा समर्थकों के साथ की थी कड़ी मेहनत परंतु नही मिल सकी थी विजय की सफलता इस बार संतोष यादव को नगर पालिका की अध्यक्ष सीट पर जताया भरोसा
बताते चले कि बेला नगर पालिका सपा उम्मीदवार संतोष यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों में गिने जाते है
सपा ने बेला नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर संतोष यादव पर जताया भरोसा
बताते चले कि सपा के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री नेता स्व मुलायम सिंह यादव से भी रहा है संबंध
बताते चले कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे ईश्वर नाथ गांव के निवासी है संतोष यादव