प्रतापगढ़-बेख़ौफ़ बदमाशो ने मारी युवक को गोली, हालात गम्भीर

जाफरपुर गांव निवासी आदिल को बाइक सवार बफमाशों ने पाठक पूरवा मोड़ के पास मारी गोली, जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर।एंबुलेंस के इंतजार में 15 मिनट तक जिला मेडिकल कॉलेज में तड़पता रहा घायल
 
Pratapgarh news

रिपोर्ट----गौरव तिवारी(सांवददाता)


प्रतापगगढ़। जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने मारी युवक को गोली हालत गंभीर देखते हुए प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया प्रयागराज के लिए रेफर। एंबुलेंस के इंतजार में 15 मिनट तक जिला मेडिकल कॉलेज में तड़पता रहा घायल

मिली जानकारी के अनुसार कंधई इलाके के जाफरपुर निवासी आदिल उम्र 20 वर्ष बाइक से किसी काम से जा रहा था इस दौरान जब वह पाठक पूर्व मोड़ के पास पहुंचा था की बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए घायल को प्रयागराज के रेफर कर दिया।  वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के हाल अफसर ने मौके से खोखा बरामद किया है और आरोपी की तलाश में जुड़ गए हैं । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है जल्दी मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा । वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए वहीं जानकारी होने के बाद परिजन जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां विवाद की वजह स्पष्ट नहीं बता पाए