प्रतापगढ़-जंगली सूअर के हमले से जीवन मरण के बीच झूल रहा है किशोर सूचना के 18 घंटे बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

बाघराय इलाके में जंगली जानवर से लोगों में दहसत, जागकर बिता रहे हैं रात

 
janwar ka hamla


 प्रतापगढ़। जंगली सूअर के हमले से जीवन मरण के बीच झूल रहा है किशोर सूचना के 18 घंटे बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम जिससे ग्रामीणों में फैल रहा है भारी आक्रोश इसके पहले भी बाघराय इलाके में भी जंगली सूअर के हमले में घायल हो चुके हैं कई घायल मामला इस प्रकार है बाघराय इलाके के धमावा शंकरपुर में बीते दिनांक 18 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को शाम 5:00 बजे के लगभग प्रेमचंद मौर्या का बेटा सूर्यांश उम्र 12 वर्ष पास के ही खेत में खेल रहा था इसी दौरान बकुलाही नदी से निकल कर जंगली सूअर ने सूर्यांश पर हमला कर दिया हल्ला गुहार मचाने पर ग्रामीण के दौड़ने के बाद सूअर नदी की तराई की ओर भाग गया।  गंभीर रूप से घायल सूर्यांश का प्रयागराज के रानी के पुरवा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां पर वह जीवन मरण के बीच झूल रहा है। घटना की सूचना प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी है वन विभाग के बड़े अधिकारी डीएफओ को फोन के माध्यम से दिया घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा बाघराय थाना क्षेत्र में ही फूलपुर रामा में भी जंगली सूअर के हमले में कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं या खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई वन विभाग कर्मचारी के उदासीन रवैए को देखते हुए ग्रामीणों में भारी आक्रोश उत्पन्न है। 12:30 पर वन विभाग के डिप्टी केपी यादव बन दरोगा शारदा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाइए जंगली शुअर को पकड़ने के लिए जाल लगवाने घायल किशोर सूर्यांश मौर्य को इलाज के लिए मुआवजा दिलाने की बात कही।