प्रतापगढ़- महिला की मौत के बाद पुलिस पर पथराव,सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

लालगंज कोतवाली इलाके के कटरा नहर के पास वैगनार की टक्कर से हुई महिला की मौत के बाद हंगामा और सड़क जाम
 
lalghanj

रिपोर्ट----गौरव तिवारी (सांवददाता)

यूपी के प्रतापगढ़ में महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर पथराव किया गया जिसमें लालगंज के सीईओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं वहीं जानकारी होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं ।

मामला लालगंज कोतवाली इलाके के कटरा नहर के पास का है जहां कटरा दुग्धा गांव की रहने वाली महिला कृपाला पटेल  दवा लेने जा रही थी तभी दूसरी तरफ से आ रही वेगनर कर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने के बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। पर लालगंज को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास करने लगे जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया और जमकर पत्थर बाजी हुई इस घटनाक्रम में सीओ लालगंज समेत कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई हैं हालांकि बाद में प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और मामले को किसी तरीके से शांत कराया घायल पुलिस कर्मियों का इलाज कराया जा रहा है वही पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को के दिया जिसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा।