प्रतापगढ़-घर के छत पर टीन सेट में फांसी लगाकर युवक ने दी जान,जानिए क्या थी वजह

दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव निवासी सचिन की मौत से कोहराम
 
Pratapgarh news

रिपोर्ट--अजीत तिवारी (संवाददाता)
प्रतापगढ़। घर की छत के ऊपर लगे टीन सेट में युवक फांसी लगाकर जान दे दी। क्रिकेट खेल रहे बच्चे छत के ऊपर गेंद लेने गए तो घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

 दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव निवासी सचिन गुप्ता 22 पुत्र संजय घर की तीसरी मंजिल पर बने टीम सेट के चुल्ले में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी।घटना मंगलवार शाम चार बजे के आसपास की है।घटना की जानकारी बगल में क्रिकेट मैच खेल रहे बच्चों को तब हुई जब गेंद लेने छत पर चढ़े।बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन व आसपास के लोग पहुंचे। सचिन को सीएचसी बेलखरनाथ ले गए लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने  मृत घोषित कर दिया ।मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।