प्रतापगढ़-शौच के लिए गया युवक की मौत ,जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट--अजीत तिवारी (संवाददाता)
प्रतापगढ़। मंगलवार की सुबह पांच बजे के करीब घर से सौ मीटर की दूरी पर शौच के लिए गया युवक का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। दिलीप पुर थाना क्षेत्र के सरखेल पुर गांव निवासी राम प्रताप वर्मा 45 वर्ष पुत्र राजेन्द्र प्रसाद वर्मा रोज की तरह मंगलवार को घर से पांच बजे शौच को गया था। काफी समय तक घर न लौटने पर परिजन ढूंढने खेत की तरह गये तो खेत में राम प्रताप का शव दिखाई दिया । आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दिलीप पुर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। शरीर पर किसी तरह की चोट के कोई निशान नहीं मौजूद है । कोल्ड अटैक भी इसका एक कारण हो सकता है।इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप पुर राधेश्याम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा। परिजनों द्वारा जो तहरीर दी गई उसी के आधार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।