प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ का जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन।

प्रदर्शनकारियों ने जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं को द्वेषपूर्ण भावना से निलंबित करने वाली बीएस ए  बदायूं के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हेतु एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ का जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 13 सितम्बर।

प्रदर्शनकारियों ने जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं को द्वेषपूर्ण भावना से निलंबित करने वाली जिला बीएस ए  बदायूं के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हेतु एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, जिला मंत्री विनय सिंह एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज मंडल के मांडलिक मंत्री अनिल पांडे एवं सभी विकासखंडों के अध्यक्ष, मंत्री एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। 

उपस्थित सभी शिक्षकों ने एक स्वर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के इस कृत्य की घोर निंदा की और प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पर  20 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से बदायूं में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन करने का निश्चय किया। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों का आह्वाहन किया की 20 सितंबर 2023 को अधिक से अधिक संख्या में बदायूं पहुंचकर हम सब मिलकर पुरजोर विरोध करेंगे।

उन्होंने आगे संबोधित करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं को शासनादेश का ज्ञान नहीं है। शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एवं दिल्ली में माननीय महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इसके विपरीत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं द्वारा श्री संजीव शर्मा को निलंबित करके संपूर्ण शिक्षक समाज को अपमानित किया गया। इससे प्रदेश के सभी शिक्षक नाराज हैं। 

इस अवसर पर रामानंद मिश्रा, पंकज तिवारी, प्रभाकर सिंह, मनोज पांडेय, राजेश चंद्र पांडेय, प्रभाशंकर् पांडेय, राकेश सिंह, निर्भय सिंह, अजीत कुमार, कमलेश कुमार, बृजेंद्र पांडेय, विष्णु, संतोष कुमार मिश्रा, विजय मिश्रा, बालेंद्र शुक्ला, आयू रहमान, फारूक, जैनेंद्र सरोज, प्रभाकर नाथ, संजय सिंह, चंद्रेश पांडेय, बृजेश प्रताप सिंह, बलराम पाठक, विनोद कुमार यादव, राघवेंद्र पांडेय, शक्ति हर्ष, विनोद कुमार सिंह, राम ललन आदि।