प्राथमिक शिक्षक संघ का आनलाइन हाजिरी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन।
प्राथमिक शिक्षक संघ का आनलाइन हाजिरी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 15 जुलाई।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को ऑनलाइन उपस्थिति समाप्त करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल एवं जिला मंत्री विनय सिंह सहित हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में शिक्षक आंदोलन कर रहा है इसका कारण यह है कि जब शिक्षक के सम्मान पर चोट पहुंचाई जाती है और सरकार लगातार शिक्षकों के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाती है तो शिक्षक हड़ताल करने के लिए बाध्य होता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का पथप्रदर्शक होता है और आज भी बेसिक शिक्षा में दो करोड़ से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं किंतु दुर्भाग्य है कि बेसिक शिक्षकों की कर्मठता पर विश्वास न करते हुए अविश्वास किया जा रहा है। पूरे हिंदुस्तान के किसी भी कार्यालय में ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है यहां तक की वातानुकूलित कमरों में बैठकर के नीतियों को बनाने वाले भी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देते हैं कोई भी विभाग ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दे रहा है किंतु बेसिक शिक्षा के विद्यालय ग्रामीण अंचल में स्थित है, आने जाने का रास्ता दुर्गम है, आवागमन का कोई साधन नहीं है जिसके कारण नौकरी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमें राज्य कर्मचारियों की भांति एक महीने का उपार्जित अवकाश,14 आकस्मिक अवकाश, वर्ष में 12 द्वितीय शनिवार का अवकाश तथा अर्द्ध दिवस का अवकाश प्रदान किया जाए ।जिससे हम गृहस्थ जीवन के कार्य का भी संपादन कर सकें।
उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तब तक ऑनलाइन उपस्थिति का प्राथमिक शिक्षक संघ एवं बेसिक शिक्षा के सभी शिक्षक बहिष्कार करते रहेंगे।
इसी क्रम में प्रयागराज मंडल के मांडलिक मंत्री अनिल पांडे ने कहा कि यदि 22 जुलाई 2024 तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 23 जुलाई 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजेश ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही पूरे शैक्षिक जगत की नीव है। इसके साथ सरकार लगातार खिलवाड़ कर रही है।
इसी क्रम संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडे ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार शिक्षकों के मान सम्मान एवं उनकी अस्मिता से जुड़ा हुआ विषय है। सरकार लगातार बेसिक शिक्षा में नए-नए प्रयोग हर तीसरे महीने कर रही है जिसका परिणाम या रहा कि गुणवत्ता का स्तर प्रतिदिन घटता चला जा रहा है। कोई भी पाठ्यक्रम जब निर्धारित किया जाता है तो कम से कम बेसिक शिक्षा में 5 वर्षों तक चलाया जाना चाहिए किंतु दुर्भाग्य है कि बेसिक शिक्षा में 5 वर्ष में 25 प्रयोग किए जाते हैं इस संबंध में बेसिक शिक्षकों से किसी प्रकार की राय व परामर्श नहीं ली जाती आज हम सब आंदोलन कर रहे हैं और जब तक ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश सरकार वापस नहीं लेती है तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे।
इस अवसर पर रामानंद मिश्रा ,पंकज तिवारी, अजीत कुमार, मनोज कुमार, सुधीर, प्रभाकर प्रताप सिंह ,मानवेंद्र द्विवेदी, अरुणपति,धर्मेंद्र शुक्ला, संतोष मिश्रा, राकेश सिंह, निर्भय सिंह, बलराम पाठक ,बृजेश सिंह, विजय कुमार मिश्रा, बालेंद्र शुक्ला, सुशील तिवारी, बृजेंद्र पांडेय,विनोद कुमार ,प्रभात कुमार ,शैलेश कुमार सिंह ,राजीव कुमार ,विनोद कुमार ,शशिकांत, वाहिद अहमद ,अतुल कुमार, कृष्ण कुमार शुक्ला ,ज्योति,प्रियंका मिश्रा, रमेश,फारूक,संदीप पांडे, संजीव शुक्ला ,संतोष ज्योति प्रकाश त्रिपाठी, उर्मिला, दीक्षा पाल,अशोक कुमार पांडे, देवेश,राजेश, कमलेश कुमार गौतम,राजेंद्र चौरसिया ,शैलेश कुमार, राजनआदि। ज्ञापन कार्यक्रम का संचालन प्रभा शंकर पांडे ने किया।