डीआईओएस सरदार सिंह को प्रधानाचार्य परिषद् और स्काउट गाइड संस्था ने दी भावभीनी विदाई।

आज  स्काउट भवन में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद् और भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानांतरित जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला मुख्यायुक्त, प्रतापगढ़ श्री सरदार सिंह को भावभीनी विदाई दी गई।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

डीआईओएस सरदार सिंह को प्रधानाचार्य परिषद् और स्काउट गाइड संस्था ने दी भावभीनी विदाई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

प्रतापगढ़, 3 जुलाई।

आज  स्काउट भवन में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद् और भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानांतरित जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला मुख्यायुक्त, प्रतापगढ़ श्री सरदार सिंह को भावभीनी विदाई दी गई।

जनपद के प्रधानाचार्यों और स्काउट गाइड के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें माला, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, उपहार और स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

उपस्थित प्रधानाचार्यों व पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में डीआईओएस श्री सरदार सिंह की सादगी, सरलता, सौम्यता, सुलभता, मृदु व्यवहार, धैर्य, सहयोगात्मक रवैया और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान प्रति संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना किया।

जिला मुख्यायुक्त ने अपने उद्बोधन में प्रतापगढ़ से प्राप्त सहयोग,सम्मान तथा उपलब्धियों का बखान किया और आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज में अपर सचिव प्रशासन के पद पर वे कार्यभार ग्रहण करने जा रहे हैं, जहां किसी प्रकार के सहयोग हेतु वे हमेशा तैयार मिलेंगे।

कार्यक्रम की व्यवस्था जिला आयुक्त स्काउट प्रमोद कुमार तिवारी तथा संचालन प्रधानाचार्य परिषद् के अध्यक्ष व स्काउट जिला सचिव डॉ.राघवेंद्र पांडेय ने किया। 

जिला आयुक्त गाइड गीता यादव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गरिमा श्रीवास्तव, रमेश चंद्र मिश्र, डॉ.अनूप कुमार सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, अवधेश विश्वकर्मा, डॉ. जयशंकर त्रिपाठी, डॉ. स्निग्धा पांडेय, स्कंद नारायण तिवारी, राजाराम यादव, मुरारी लाल,संजय श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय, डॉ.अमित पाण्डेय, शिव शंकर सिंह, प्रमोद रावत, कपिल तिवारी आदि प्रधानाचार्य, शिक्षक, पत्रकार और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।