'हौसलों की उड़ान' प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं 'मातारानी गुरुकुलम्' का वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
'हौसलों की उड़ान' प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं 'मातारानी गुरुकुलम्' का वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
जेठवारा प्रतापगढ़, 17 मार्च।
माता रानी गुरुकुलम् जेठवारा के वार्षिकोत्सव में 'हौसलों की उड़ान' सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी विगत रविवार को सम्पन्न हुआ। संस्था के प्रबंधक डा० पुनीत मिश्र ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पी.सी.एस. अधिकारी डॉ मुकेश पाण्डेय जी रहे।
डॉ मुकेश जी ने कहा कि वर्तमान समय में गुरु-शिष्य परम्परा को जीवित रखने की आवश्यकता है। गुरु के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त करके ही शिष्य अनुशासन सीखता है। गुरु का कर्तव्य है कि वह शिक्षा के साथ ही साथ बड़ों का सम्मान करना भी सिखाए।
विशिष्ट अतिथि समीक्षा अधिकारी इंजीनियर दुर्गेश शाण्डिल्य थे, जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में छोटे बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, यह एक अच्छा संकेत है । माता रानी गुरुकुलम् विद्यालय इस सन्दर्भ में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उड़ान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से सभी बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ ही ऐसे भव्य समारोह के द्वारा नैतिक, चारित्रिक और सामाजिक विकास भी होता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राघवेन्द्र मालवीय ने बतलाया कि विद्यालय के नाम में माता के साथ ही रानी भी है, जो संस्कार और संस्कृति को दर्शा रहा है जबकि गुरुकुलम् के द्वारा प्राचीन भारतीय परम्परा को द्योतित कर रहा है।
समारोह में प्रसिद्ध हास्य एवं आशुकवि बिहारी लाल अम्बर ने अपनी हास्य कविताओं से छात्रों एवं सामाजिकों को मनमोहित कर दिया । कवि अम्बर ने लगभग एक घंटे तक हास्य कविताएं सुनाएं।
कवि अम्बर के साथ ही रायबरेली से युवा कवि अभिनव मिश्र ने अपनी वीर रस की कविताओं से सभी के मन में जोश भर दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पुनीत मिश्र ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए उड़ान प्रतियोगिता की शुचिता के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है - प्रथम स्थान - आदर्श यादव - कक्षा 10 - प्रथम पुरस्कार कम्प्यूटर; द्वितीय स्थान - शिवांश गुप्ता - कक्षा 8 - द्वितीय पुरस्कार साईकिल; तृतीय स्थान - नितिन मौर्या - कक्षा 12 - शील्ड,
उल्लेखनीय है कि उड़ान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण प्रथम 100 छात्रों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। यह परीक्षा माता रानी गुरुकुलम् जेठवारा के द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित की जाती है। वार्षिकोत्सव समारोह में गुरुकुलम् के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष, एमडी पीजी कॉलेज डा० शक्ति कुमार पाण्डेय, सेवानिवृत्त ज्वाइंट कमिश्नर राजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता अशोक कुमार मिश्र, हौसिला प्रसाद ओझा, बसंत कुमार पाण्डेय, जय सिंह, राम सुन्दर तिवारी, कांग्रेस नेता इंद्रानंद तिवारी इत्यादि समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।