पीसीएस परीक्षा 2022 में रानीगंज तहसील के बशीरपुर गांव के होनहार ने लहराया परचम

2020 की पीसीएस परीक्षा में अल्पसंख्यक अधिकारी और 2021 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए थे, यह इनका तीसरा प्रयास था जिसमें इनको डीएसपी का पद हासिल हुआ। इनके चयन से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
 
प्रतापगढ़
रिपोर्ट- गौरव तिवारी जिला संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 08 अप्रैल:- प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील क्षेत्र के बसीरपुर गांव के रहने वाले भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त आदर्श पांडेय के होनहार पुत्र अनिरुद्ध पांडेय का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस- 2022 परीक्षा में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद अनिरुद्ध प्रयागराज में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इसके पहले 2020 की पीसीएस परीक्षा में अल्पसंख्यक अधिकारी और 2021 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए थे, यह इनका तीसरा प्रयास था जिसमें इनको डीएसपी का पद हासिल हुआ। इनके चयन से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है, लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अनिरुद्ध की सफलता पर खुशियां मना रहे हैं अनिरुद्ध के चाचा राकेश पांडेय ने बताया कि यह शुरू से ही बहुत ही प्रतिभाशाली थे जिसे डीएसपी बनकर इन्होंने साबित कर दिया।