"केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की भांति 'रेल रक्षा कवच' भी फेल हुआ" - प्रमोद तिवारी

राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता ने प्रतापगढ़ आगमन पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

"केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की भांति 'रेल रक्षा कवच' भी फेल हुआ" - प्रमोद तिवारी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 7 जून।

राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता ने प्रतापगढ़ आगमन पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता मा.श्री प्रमोद तिवारी ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि सरकार ने यात्रियों को रेल बजट में रक्षा कवच का भरोसा दिया था जो बुरी तरह से फेल हो गया।

इस शताब्दी की भीषणतम रेल दुर्घटना में लगभग 300 लोगों की मौत और 1000 लोग गंभीर रूप से घायल हुएl श्री तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार की अन्य योजनाएं फेल हो गई वही हाल रेल रक्षा कवच की भी हो गया l 

मोदी सरकार ने जो सबसे बुरा किया है वह समाज को बांटने का काम किया है गांधी जी और हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सपना था कि देश को हम जोड़ेंगे, आज देश को जाति के नाम पर,धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है।

मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि पर श्री तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आम आदमी, साधारण आदमी, गरीब आदमी की सबसे बड़ी जरूरत रोटी-दाल की है रोटी-दाल की कीमत आसमान छू रही है। मोदी सरकार ने आम आदमी से रोटी दाल को दूर कर दिया है यही है मोदी सरकार की 9 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि l 

तिवारी ने कहा ब्लैक मनी पकड़ने के लिए 2000 की नोट की जरूरत थी तो आज क्या जरूरत पड़ गई 2000 की नोट को बंद करने की, जनता को सिर्फ और सिर्फ परेशान करने का कार्य किया जा रहा है l

उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार का रवैया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता श्री प्रमोद तिवारी ने नगर में स्व. श्रीराम अग्रवाल तथा चिलबिला में पूर्व सभासद स्व.संतोष दुबे के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्री तिवारी ने परिजनों से कहा कि "मेरी आप सब को जब भी जरूरत होगी मै आपके साथ रहूंगा।"

पत्रकारों से बातचीत में प्रमोद तिवारी ने अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात को देश के लिए शुभ बताते हुए कहा कि 2024 में वन अपान वन यानी भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ विपक्ष का एक ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में होगा, जिससे देश का लोकतंत्र को बचाया जा सके। 

उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की  इस देश में राजशाही और तानाशाही आई है वह हटना चाहिए और देश बचाने के लिए विपक्ष का एक होना जरूरी है। राजधानी लखनऊ में हुई अरविंद केजरीवाल  और अखिलेश यादव की मुलाकात उस अध्यादेश के खिलाफ है जो मोदी सरकार द्वारा लाया गया है, जिसमें एलजी को अधिक पावर दिया गया है जबकि कोर्ट के रूलिंग के हिसाब से सरकार ने गलत किया है। 

प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ पहुंचे शाहनवाज द्वारा दिए गए राहुल गांधी के खिलाफ बयान पर भी पलटवार किया और कहा चाहे आतंकवाद हो या फिर नफरतवाद कांग्रेस ने हमेशा संघर्ष किया है, जिसकी गवाही है कि राजीव गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने देश बचाने के लिए अपनी शहादत दी है। 

बता दें कि उसी दिन प्रतापगढ़ पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जिन्होंने नफरत का बाजार सजाया हो वह अब मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कह रहे हैं। वही प्रमोद तिवारी ने भाजपा के 9 साल बेमिसाल पर टिप्पणी करते हुए का कि भाजपा के 9 साल ने आर्थिक व्यवस्था को तबाह और बर्बाद कर दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पण्डित श्याम किशोर शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्रा, कपिल द्विवेदी, नगर अध्यक्ष इरफान अली, पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ला, डॉ.नीरज त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, प्रेम शंकर द्विवेदी, गल्ली तिवारी, राम रतन तिवारी, अभय किशोर त्रिपाठी, मोहम्मद यूनुस, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, संजय इस्तियाक, मोहम्मद रियाज, फतेह बहादुर सिंह, जमुना पांडेय, डॉ. प्रदीप दिवेदी, अशुतोष तिवारी, मो.हुजैफ, मो दिलशाद, सलमान ख़ान, देवमणि पांडेय, कमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।