एसपी कार्यालय में नहीं जमा होगा वर्षा का पानी, छतों से नहीं टपकेगा पानी
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 20 मार्च:- वर्षा का पानी हम सब के लिए बहुत उपयोगी होता है, सौगात के रूप में बरसने वाला पानी बड़े काम का होता है। उससे भूगर्भ जल भंडार भरता है, लेकिन वह पानी नदी, नालों में वह जाए तो बेकार हो जाता है। यह पानी बेकार न जाए, इसकी पहल पुलिस भी कर रही है। वह पुलिसिंग के साथ लोगों को जागरूक करके जल संरक्षण को बढ़ावा देगी। हर बरसात में एसपी कार्यालय परिसर तालाब की शक्ल ले लेता था। अधिकारी से फरियादी व अधिवक्ता तक परेशान होते थे। कई लोग पानी में गिर भी जाते थे। इसके समाधान का एक सार्थक उपाय अब सामने आया है। यहां पर मुसीबत बनने वाले वर्षा के पानी को बचाने की कवायद की जा रही है।उच्च क्षमता का रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है।
छतों से नहीं टपकेगा पानी- एसपी कार्यालय परिसर में कई भवन हैं। इनमें से कई तो अंग्रेजों के जमाने के हैं। इनकी छत से बरसात में अब पानी नहीं टपकेगा। छतों पर तकनीकी ढंग से तारकोल की कई परतें चढ़ाई जाएंगी। उनको हीट करके चिपकाया जाएगा। ऐसा हो जाने पर बरसात का पानी पाइपों से होता हुआ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तक पहुंचेगा। एसपी कार्यालय के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में भी यह कवायद चल रही है, जहां पर वर्षा का पानी इकट्ठा हो जाता है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पानी अनमोल है। इसे बचाने का संदेश पुलिस भी देगी। कार्यालय में दो हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जा रहे हैं। बाद में थानों में भी इस तरह के प्रयास किए जाएंगे, ताकि पानी बर्बाद न हो।