सर्पदंश से मृत हुए युवक के स्वजनों को राजा भइया ने दी दो लाख की आर्थिक सहायता

मृतक युवक के स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके दोनों सुपुत्र शिवराज प्रताप व बृजराज प्रताप, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 26 सितंबर:- बिहार विकास खंड की शकरदहा ग्राम पंचायत के तिवारीपुर गांव निवासी अभय पटेल की विगत दिनों सर्पदंश से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जानकारी होने पर रविवार को क्षेत्रीय विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने मृतक के घर पहुंचकर स्वजनों से दुख जताया। उन्होंने परिवार की स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने मृतक युवक के स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके दोनों सुपुत्र शिवराज प्रताप व बृजराज प्रताप, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामचन्दर सरोज, पूर्व प्रमुख अनुभव यादव, निजी सचिव अजीत सिंह, प्रधान संजय सिंह फौजी, प्रधान विनोद यादव, सत्यम सिंह, मृत्युंजय मिश्र, रामेंद्र सिंह, आशीष मिश्र, मदन सरोज आदि उपस्थित रहे।