राजा भैया,गोपाल जी सहित 20 लोगों को 13 वर्ष बाद बसपा शासन में दर्ज हुए मुकदमे से कोर्ट ने किया दोषमुक्त

ब्लाक प्रमुखी चुनाव 2010 में हुए विवाद के बाद तत्कालीन बसपा नेता मनोज शुक्ला ने दर्ज कराया था मुकदमा 
 
Raja bhaiya


गौरव तिवारी जिला संवाददाता 

प्रतापगढ़ -तत्कालीन बसपा नेता मनोज शुक्ला द्वारा 2010 में तत्कालीन बसपा सरकार में राजा भैया,गोपाल जी सहित 20 लोगों पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कुंडा कोतवाली में दर्ज कराए गए गंभीर धाराओं के मुकदमें में आज 13 साल बाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने राजा भइया व एमएलसी गोपाल भैया जी, पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार व बाबागंज विधायक माननीय विनोद सरोज समेत सभी 20 लोगों को निर्दोष करार देते हुए अपना निर्णय सुनाया।न्यायालय ने मुकदमे से जुड़े सभी गवाहों को सुनने के बाद और दोनों पक्षों के अधिवक्ता बहस सुनने के बाद यह फैसला सुनाया।वही कोर्ट के फैसले के बाद एमएलसी मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा नेतृत्व में समर्थकों ने दूसरे की मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर किया।