राज्य सभा सांसद ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

राज्य सभा सांसद ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 25 मई।
समाजसेवी संतोष द्विवेदी व श्रीराम अग्रवाल के निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा ने शोक व्यक्त किया।
कांग्रेस के राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता, सांसद सदस्य प्रमोद तिवारी एवं जिले की रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जिले के वरिष्ठ समाजसेवी तथा पूर्व सभासद संतोष दुबे व प्रतिष्ठित व्यापारी श्रीराम अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है।
प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने अपनी संवेदना में कहा है कि संतोष दुबे की सामाजिक सेवाओं से सार्वजनिक सेवा क्षेत्र को मजबूती मिली।
उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित व्यवसायी श्रीराम अग्रवाल ने भी बेल्हा के व्यापार जगत को ऊंचाई पर पहुंचाने में अनुकरणीय योगदान दिया है।
विधायक आराधना मिश्रा मोना व सांसद प्रमोद तिवारी का संयुक्त बयान यहां सांसद प्रतिनिधि डॉ.नीरज त्रिपाठी ने जारी किया है।
कांग्रेस की एक बैठक में जिलाध्यक्ष डा० लालजी त्रिपाठी, इरफान अली, श्याम किशोर शुक्ल, रोहित शुक्ला, कपिल द्विवेदी, प्रशांत देव शुक्ला, वेदान्त तिवारी आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया।