राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास के अलीपुर में रखी सम्पर्क मार्ग की आधारशिला।

उन्होने मोदी सरकार पर देश के हित को लेकर वाहय तथा आंतरिक दोनों पटल पर असफलता को लेकर जमकर हमले किये। उन्होनें कहा कि पडोसी बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पूरा देश सरकार के साथ खड़ा हुआ है। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास के अलीपुर में रखी सम्पर्क मार्ग की आधारशिला।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

लालगंज, प्रतापगढ़; 14 अगस्त।

इस अवसर पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि रामपुर खास में विकास तथा लोगों के मान सम्मान को सदैव प्राथमिकता पर रखा जाएगा।

उन्होने मोदी सरकार पर देश के हित को लेकर वाहय तथा आंतरिक दोनों पटल पर असफलता को लेकर जमकर हमले किये। उन्होनें कहा कि पडोसी बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पूरा देश सरकार के साथ खड़ा हुआ है। 

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यह एक गंभीर अर्न्तराष्ट्रीय मुददा है। उन्होने कहा कि जब हर एक भारतीय बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा देने के मुददे पर एकजुट है तो सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास और मजबूत करे। 

उन्होने कहा कि विदेश की धरती पर गंभीर घटनाक्रम की स्थिति में कोई पार्टी विशेष नही बल्कि पूरा देश एकजुट हो जाता है। उन्होनंे स्पष्ट किया कि जब संसद में सभी दलों की बैठक हुई थी तभी सम्पूर्ण विपक्ष ने वहां हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनकी जानमाल की हिफाजत तथा स्वतंत्रता को लेकर सरकार को हर सकारात्मक कदम पर सहयोग का भरोसा दिला रखा है। 

उन्होने यह भी कहा कि सभी दलों की बैठक में विपक्ष ने यह मुददा भी उठाया था कि बांग्लादेश के प्रकरण में कोई विदेशी शक्तियां तो नही शामिल थीं। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने तंज कसा कि भाजपा उन्नींस सौ सत्तर-इक्हत्तर का इतिहास पढ़ ले और इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेते हुए हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए गंभीर प्रयत्न करें। 

रामपुर खास के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अलीपुर में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत हुए लगभग एक किलोमीटर ग्रामीण संपर्क मार्ग की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी। 

समारोह का संयोजन रामजीत सरोज तथा रविशंकर शुक्ल व संचालन राकेश चतुर्वेदी ने किया। वही चुर्री चौराहा पर स्वाधीनता दिवस के एक दिन पूर्व महामना स्वामी करपात्री जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। 

उन्होने मनुहार, काजी का पुरवा, उमरपुर, भटनी, लकुरी, बीजूमऊ में जनसंपर्क कर लोगों से क्षेत्रीय विकास में सहयोग मांगा। इस मौके पर भुवनेश्वर शुक्ल, भगवती प्रसाद तिवारी, राकेश सिंह, गंगाचरण पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, अशोक सिंह, हदीश खां, मुकीम, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, महन्त द्विवेदी, सुनील त्रिपाठी, रवीन्द्र मिश्र, आनन्द पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी आदि रहे।