अयोध्या का पूजित अक्षत घर घर बांटने में जुटे रामभक्त।

'श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान से जुड़े हुए राम भक्त प्रतिदिन गांव गांव में भ्रमण कर अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र और श्री राम मंदिर से संबंधित पत्रक लोगों को बांट रहे हैं।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

अयोध्या का पूजित अक्षत घर घर बांटने में जुटे रामभक्त।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 4 जनवरी।

'श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान से जुड़े हुए राम भक्त प्रतिदिन गांव गांव में भ्रमण कर अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र और श्री राम मंदिर से संबंधित पत्रक लोगों को बांट रहे हैं।

इसी क्रम में आज भी मांधाता, शिवगढ़ ,गौरा, बाबा बेलखरनाथ धाम, सदर, सांडवा चंडिका, मंगरौरा, पट्टी, आसपुर देवसरा एवं नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर टोलियों में जाकर राम भक्त श्रद्धा भाव के साथ प्रत्येक परिवार को आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र और पत्रक प्रदान किये।

लोगों में भगवान श्री राम जी के प्रति श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है। आम जनमानस में रामराज्य जैसा वातावरण दिख रहा है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए 'श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान' के जिला संयोजक प्रभा शंकर पांडेय ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी 2024 तक कुल 35 850 परिवारों में संपर्क किया गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार यह संपर्क अभियान 15 जनवरी 2024 तक चलता रहेगा। । इसके अतिरिक्त जिले के कई स्थानों पर राम भक्त लगातार संपर्क अभियान में लगे हुए हैं। 

इस महाभियान में प्रमुख रूप से जिला प्रचारक शिवप्रसाद जी, जिला कार्यवाह हेमंत, अभियान के जिला सहसंयोजक शिव शंकर सिंह , अवधेश मिश्रा, बृजेश, शिवकुमार सोनी, राम उजागर, अनिल सिंह, कुलभास्कर, सुभाष, जिला संयोजक राजन जी, दिनेश, रविशंकर, विनीत सिंह, शिवम श्रीवास्तव ,शिवम मिश्रा, प्रभात, विजय सिंह, शारदा विश्वकर्मा, नीरज, अशोक शर्मा, मुकेश आदि राम भक्त संपर्क में संलग्न रहे।