राममय हुआ प्रतापगढ़ नगर; संत एंथोनी इंटर कालेज में मनाया गया भव्य रामोत्सव।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया और श्री राम के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय द्वारा भव्य श्रीराम ज्योति यात्रा भी निकाली गई।
 
ग्लोबल भारत न्यूज


राममय हुआ प्रतापगढ़ नगर; संत एंथोनी इंटर कालेज में मनाया गया भव्य रामोत्सव।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 21 जनवरी।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया और श्री राम के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय द्वारा भव्य श्रीराम ज्योति यात्रा भी निकाली गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री हेमंत कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख एवं अभियान के सह संयोजक श्री प्रभा शंकर जी, अभियान के सह संयोजक श्री शिव शंकर जी, नगर मंदिर प्रमुख श्री शिवेश जी, विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावक, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आयोजक और कालेज के प्रिंसिपल फादर आनंद जी ने किया।

इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति प्रतापगढ़ के संयोजकत्व में आज जिले के सभी खंडों में एवं एवं नगर के सभी बस्तियों में प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें अनेक राम भक्त शामिल रहे। 

नगर में शिव बस्ती में भव्य झांकी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही। पूरे जिले में लगभग 1369 मंदिर चिन्हित किए गए हैं। जहां पर 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिरों पर कार्यक्रम संपन्न करने के लिए राम भक्त आज अपनी तैयारी पूरी कर लिए। 

सभी मंदिरों पर प्रातः काल से ही सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ विजय मंत्र का पाठ भजन कीर्तन आदि आध्यात्मिक कार्यक्रम दिन में संपन्न किए जाएंगे। 

चलचित्र एवं तकनीकी  माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का  लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। 22 जनवरी 2024 को सायंकाल सभी राम भक्त अपने-अपने घरों में अपने-अपने प्रतिष्ठान पर दीपोत्सव जैसा उत्सव मनाएंगे। 

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति प्रतापगढ़ के सभी कार्यकर्ता जिले नगर के मंदिरों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने हेतु संपर्क अभियान में लगे हुए हैं। 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद तथा लाखों लोगों के प्राण की आहुति देने के बाद आज गौरव का क्षण है कि हम सब के समक्ष भगवान श्री राम अपने घर में बिराजने वाले हैं। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचार प्रमुख एवं श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति प्रतापगढ़ के जिला सहसंयोजक प्रभा शंकर पांडेय एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अभियान के जिला संयोजक राजन ने बताया कि इस पूरे अभियान को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक रमेश चंद्र त्रिपाठी, विभाग प्रचारक प्रवेश ,विभाग कार्यवाह हरीश कुमार, जिला प्रचारक शिव प्रसाद, जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, जिला सहसंयोजक शिव शंकर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के घुमंतू कार्य प्रमुख शशि भाल, सीतांशु ओझा, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रजनीश तिवारी, अभियान सहसंयोजक महेश गुप्ता, अभियान के प्रचार प्रमुख शिवेश शुक्ला, सारिका श्रीवास्तव, विवेक कुमार, अनामिका उपाध्याय, सरोज सिंह, सुधांशु रंजन, नगर प्रचारक आलोक, जिला प्रचार प्रमुख अंकुर श्रीवास्तव, अजय सिंह, दीपक देव, सुभाष, नागेंद्र, धीरज, सुमित, अजय कुमार पांडे, नीरज कुमार, विनोद, मुकेश कुमार, लवलेश, रामचंद्र आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।