राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक ने प्रतापगढ़ जिले का दौरा कर आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया।

प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी ने 'जाणता राजा' के मंचन के साथ 22जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संदर्भ में भी चर्चा किया। बैठक का संचालन विभाग प्रचार प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडेय ने किया| 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक ने प्रतापगढ़ जिले का दौरा कर आगामी योजनाओं  की विस्तृत जानकारी दिया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 18 नवम्बर।

प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी ने 'जाणता राजा' के मंचन के साथ 22जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संदर्भ में भी चर्चा किया। बैठक का संचालन विभाग प्रचार प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडेय ने किया| 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर मैदान में आयोजित होने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा आयोजन समिति,प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं की मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ परिसर में आयोजित बैठक में 24 नवंबर को काशी चलने की  तैयारी के समीक्षा करने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया| 

इस क्रम में उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से अभूतपूर्व जन जागरण हुआ है और एक प्रखर वायुमंडल का निर्माण हुआ है, जिसके आधार पर 24 नवंबर को प्रतापगढ़ जिले से पूरे उत्साह के साथ काशी जाने वाले लोगों की तैयारी पूर्ण हो गई है| 

जिले के सभी क्षेत्रों से लोग महानाट्य  देखने के लिए जाने वाले हैं| विद्यार्थी, युवा, मातृशक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता, चिकित्सक,व्यवसायी, कृषक आदि पूरे उत्साह के साथ अपने गौरवशाली अतीत का जीवंत मंचन देखने के लिए जा रहे हैं| कल 8000 लोगों के जाने की व्यापक योजना बनी है। 

इसी क्रम में प्रांत प्रचारक रमेश ने 22जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संदर्भ में भी व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को बड़े उत्साह पूर्वक होने जा रही है | 

उन्होंने कहा कि 1 से 15 जनवरी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूजित अक्षत, चित्र और आमंत्रण घर-घर में पहुंचाने की दृष्टि से महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा|  22 जनवरी के पश्चात लोग अपनी सुविधा के अनुसार भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में उनका दर्शन कर सकेंगे |

उन्होंने कहा कि य़ह अवसर 500 वर्षों की कठिन तपस्या और बलिदान के फलस्वरूप प्राप्त हो रहा है| पूरे देश में उत्सव जैसा वातावरण हो इस हेतु प्रत्येक घर में 22 जनवरी की  दीप जलाने का निवेदन ट्रस्ट द्वारा किया गया है | साथ ही साथ प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रत्येक मोहल्ले, प्रत्येक गांव में स्थित मंदिर पर सभी जन एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठान और र पूजन का कार्य संपन्न करेंगे और उसी स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक साथ दिखाने की योजना बनाई जारहींहै| जन-जन में भक्ति भाव का संचार करें ऐसी योजना बनाकर आने वाले समय में हम सबको जन-जन तक पहुंचना है|  

उन्होंने कहा कि श्री राम भारत की पहचान है, श्री राम हमारे आराध्य हैं, श्री राम भारत के जीवंत प्रतिमान है, श्री राम जन जन के हृदय में निवास करते हैं| उन्होंने कहा कि  जिले के प्रत्येक मंदिर, प्रत्येक घर में उत्सव का वातावरण बने इसके लिए हम सभी को समाज को जागृत करके, समाज को जोड़ करके एक प्रखर वायुमंडल का निर्माण करते हुए भाव जागरण करना है कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम सबके जीवन में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का बहुप्रतीक्षित, हिंदू स्वाभिमान को जागृत करने वाला भारत के सांस्कृतिक वैभव को विश्व पटल पर प्रतिस्थापित करने वाला, पुनीत कार्य  संपन्न होने जा रहा है| 

इस अवसर पर प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र, विभाग प्रचारक प्रवेश, आयोजन समिति के संयोजक चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा, पूर्णांशु ओझा, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, सिंधुजा मिश्रा, शिव शंकर सिंह, राजेश सिंह, अनुराग मिश्र,ओम प्रकाश पांडेय गुड्डू, अभय प्रताप सिंह पप्पन सिंह, राजेश मिश्र राजन, भूपेश त्रिपाठी, विवेक उपाध्याय, डॉ रंगनाथ शुक्ल, अशोक मिश्र, डॉ शिवानी मातनहेलिया, सुमन साहू, विनोद शुक्ल, शशि भूषण द्विवेदी, कार्तिकेय द्विवेदी, नितेश प्रताप सिंह, हेमंत मिश्र, राम जी मिश्र, शिशिर खरे, डॉ पीयूषकांत शर्मा, अशोक जायसवाल, राजन तिवारी आदि उपस्थित रहे|