प्रतापगढ में रिटायर्ड रोडवेज कमी की गोली मारकर हत्या
प्रतापगढ़। प्रतापगढ जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने किया रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या । इलाके में हड़कम्प। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में भेजा पोस्टमार्टम के लिए। आरोपियों की तलाश के लिए टीमो का किया गया गठन।
मामला आसपुर देवसराय कोतवाली क्षेत्र के आकारीपुर गांव के पास का है जहां रविवार रात करीब 10:00 बजे मन्दिर जा रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मी श्याम शंकर तिवारी को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार का निर्मम हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं। आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।