भयहरणनाथ धाम में सावन व अधिकमास मेला की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

भयहरणनाथ धाम में प्रबन्ध संस्था 'भयहरणनाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान' द्वारा सावन व अधिकमास मेला की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष आचार्य राज कुमार शुक्ल तथा संचालन महासचिव समाज शेखर ने किया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

भयहरणनाथ धाम में सावन व अधिकमास मेला की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 11 सितम्बर।

भयहरणनाथ धाम में प्रबन्ध संस्था 'भयहरणनाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान' द्वारा सावन व अधिकमास मेला की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष आचार्य राज कुमार शुक्ल तथा संचालन महासचिव समाज शेखर ने किया। 

सभी ने सावन व अधिकमास में पुलिस, नगर पंचायत तथा प्रबन्ध समिति सहित व्यवस्था व सेवा समितियों के योगदान की सराहना किया। तय हुआ कि धाम व मन्दिर की सुव्यवस्था पारदर्शी तरीके से सभी के सहयोग व भागीदारी से निरंतर मंगलवार मेला में भी होती रहेगी।

बैठक में तय हुआ कि धाम में मेलों की सुव्यवस्था हेतु प्रशासन के निर्देश व सार्वजनिक निर्णय द्वारा 2011 से गठित श्री भयहरणनाथ धाम मन्दिर व मेला व्यवस्था उप समितियों को 17 सितम्बर को सार्वजनिक बैठक बुलाकर पुर्नगठित किया जाए, और इच्छुक अनुभवी व्यक्तियों तथा युवाओं को नियमानुसार उक्त समितियों में वरीयता दी जाए। सूचना व भागीदारी हेतु अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल तथा उपाध्यक्ष संगठन डा0 अमर बहादुर सिंह को जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में चर्चा हुई कि सावन मास में धाम में कुछ निजी व्यक्ति व व्यवसायिक प्रतिष्ठान के उत्पाद के बैनर को लेकर विवाद आया था। जिस पर सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि मन्दिर व मेला परिसर में किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था का बैनर या प्रचार सामग्री नहीं लगाई जायेगी। धार्मिक बैनर प्रशासनिक कार्यालय अथवा व्यवस्था समिति से अनुमति लेकर ही लगाये जा सकेगें। 

आगे सर्वसम्मति से तय हुआ कि धाम के निजी व व्यावसायिक उपयोग का किसी को अधिकार नही है।

प्रबन्ध समिति में निर्णय हुआ कि प्रत्येक मंगलवार को भारी भीड़ होती है, ऐसे में जिला प्रशासन को पुलिस व्यवस्था अनिवार्य रूप से मेले में करना चाहिए। मेला व मन्दिर व्यवस्था समिति, प्रशासनिक कार्यालय के माध्यम से प्रबन्ध समिति, नगर पंचायत तथा पुलिस प्रशासन की मदद से सभी जरूरी व्यवस्था करगें।

नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव ने प्रबन्ध समिति को फोन पर बताया कि हमने अपनी तरफ से एक सफाई कर्मी को प्रबन्ध समिति के प्रशासनिक कार्यालय में लगा दिया है। सफाई व्यवस्था के लिए सफाई टीम को जिम्मेदारी दी है और समय समय पर निरन्तर सफाई कार्य हो रहा है। इस पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत सार्वजनिक बैठक कर ही धाम की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से ही बनाए जिससे धाम में सभी पक्षों को ध्यान में रखकर समग्र विकास सम्भव हो सके।

सदस्यों ने अवगत कराया कि कुछ लोग निजी हित में भूमाफियाओं के साथ मिलकर धाम के नाम पर निजी संस्था व प्रतिष्ठान बना रहे हैं। इस पर चर्चा के बाद तय हुआ कि व्यक्तिगत लाभ हेतु धाम के नाम कोई भी व्यक्ति अथवा समूह बनाकर अपने कुत्सित उदेश्य को पूर्ण नही कर सकेगा। धाम सार्वजनिक व सामाजिक है, धाम की प्रबन्ध समिति प्राचीन सम्पतियों को वापस लाकर इसके समुचित विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।

तय हुआ कि 18 सितम्बर को परम्परागत तीज उत्सव के अवसर पर गत वर्ष की भांति मेला व मन्दिर व्यवस्था समितियां प्रबन्ध समिति व कार्यालय प्रभारी की देखरेख में सभी आवश्यक जिम्मेदारी निभायेगी। सभी मन्दिरों के पुजारी गणों तथा कर्मचारियों को अपने अपने मन्दिर में आवश्यक प्रकाश व साफ सफाई निरन्तर कराए जाने की सलाह दी गई। 

तय हुआ कि श्री भयहरणनाथ धाम महाग्रन्थ के प्रकाशन हेतु सम्पादक मंडल की बैठक 18 सितम्बर को धाम में होगी।

बैठक के बाद महन्त हरि चैतन्य महराज 'बिच्छू बाबा' ने कहा कि धाम व समाज में जातिवाद के लिए कोई स्थान नही होना चाहिए। जो लोग अपना स्वार्थ व भेदभाव लेकर धाम आते हैं वह पाप के भागी होते हैं।

इस अवसर पर संरक्षक गण देवी प्रसाद मिश्र, लालता प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष प्रशासन बबन सिंह, उपाध्यक्ष कार्यक्रम उमाकान्त पाण्डेय, उपाध्यक्ष संगठन डा0 अमर बहादुर सिंह, महासचिव समाज शेखर, सचिव संगठन राज किशोर मिश्र, सह कोषाध्यक्ष कमलेश बैश्य, पूर्व मेला व्यवस्थापक कमला कान्त मिश्र, कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र व प्रबन्ध समिति सदस्य राम मूर्ति मिश्र, प्रभाकर पांडेय, राम पूजन पटेल,  चन्दन तिवारी, राज कुमार मिश्र, सी0 बी0 सिंह,  युवा नेता गुरू ओम मिश्र व ब्रम्हा ओम मिश्र ने प्रयागराज क्षेत्र से विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया।