चुनाव में हार तय देख पीएम मोदी अलापने लगे पाक का बेसुरा राग- प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा है कि चुनाव में हार की सम्भावना देख पीएम मोदी ने पाकिस्तान का बेसुरा राग फिर अलापना शुरू कर दिया है। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

चुनाव में हार तय देख पीएम मोदी अलापने लगे पाक का बेसुरा राग- प्रमोद तिवारी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 2 मई।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा है कि चुनाव में हार की सम्भावना देख पीएम मोदी ने पाकिस्तान का बेसुरा राग फिर अलापना शुरू कर दिया है। 

उन्होने कहा कि बहुत दिनों से यह इंतजार था कि जैसे जैसे आम चुनाव में भाजपा बिल्कुल हारने लगेगी उसके प्रधानमंत्री पाकिस्तान का नाम अपनी जुबान पर जरूर ले आयेंगे। 

मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब जबकि भाजपा व उसके प्रधानमंत्री को देश की खस्ताहाल हो चुकी अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा से छेडछाड समेत मंहगाई व बेरोजगारी पर अपनी विफलताओं पर जबाबदेही नहीं सूझ रही है तो वह पाकिस्तान का नाम लेकर अक्षम्य राजनैतिक घटियापन की बयानबाजी पर उतर आए हैं। 

उन्होने कहा कि देश इस चुनाव में प्रधानमंत्री और भाजपा के संविधान के साथ पहुंचायी जा रही लगातार चोट के खतरनाक इरादों से चिन्तित हो उठा है। 

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में भाजपा का संवैधानिक संस्थाओं को हद तक कमजोर बनाने के खतरनाक इरादे को देश समझ चुका है। 

उन्होंने पीएम पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री पद पर बैठकर भी देश की शान और मर्यादा के खिलाफ सिर्फ सत्ता बचाने के लिए अपना विफल आखिरी दांव चल रहे हैं। 

उन्होनें कहा कि पीएम मोदी इतिहास की मर्यादा से भी मुंह मोड़ रहे है। 

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि 1971 में इन्दिरा गांधी के नेतृत्व में बांग्लादेश का निर्माण कराकर कांग्रेस पाकिस्तान के दांत खटटे कर चुकी है। 

उन्होंने तंज कसा कि देशवासियों का सिर तो उस दिन शर्म से झुक गया था जिस दिन पीएम रहते नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां के सामने नतमस्तक हुए थे। 

उन्होने पीएम पर पाकिस्तान को लेकर जमकर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ..! आपने पाकिस्तानी जांच एजेन्सी को देश के सीमावर्ती राज्य पठानकोट में  जांच की अनुमति प्रदान कर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ देश के इतिहास में साझेदारी का अब तक का सबसे बड़ा खिलवाड़ किया है। 

उन्होनें कहा कि आजादी के इतिहास में पाकिस्तानी जांच एजेन्सी को राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ इस प्रकार से खिलवाड करने की इजाजत अब तक की किसी सरकार ने कभी नही दिया था।