श्री राम चरण पादुका यात्रा का प्रतापगढ़ में भव्य स्वागत।

उक्त यात्रा चित्रकूट से चलकर कौशांबी, प्रयाग और श्रृंगवेरपुर होते हुए दिनांक 18 जनवरी 2024 को प्रतापगढ़ की सीमा पर पहुंची, जहां विशाल जनसमूह ने पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

श्री राम चरण पादुका यात्रा का प्रतापगढ़ में भव्य स्वागत।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 18 जनवरी।

उक्त यात्रा चित्रकूट से चलकर कौशांबी, प्रयाग और श्रृंगवेरपुर होते हुए दिनांक 18 जनवरी 2024 को प्रतापगढ़ की सीमा पर पहुंची, जहां विशाल जनसमूह ने पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया।

प्रतापगढ़ की सीमा पर पहुंचने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, एकल विद्यालय एवं विचार परिवार के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पुष्प वर्षा एवं 'जय श्री राम' के उद्घोष के साथ शंखध्वनि करते हुए वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। 

श्री राम चरण पादुका यात्रा में आस्था का जन समुद्र दिखायी पड़ा। यात्रा को प्रतापगढ़ की सीमा रेखा पर स्वागत करने वालों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सांसद संगम लाल गुप्त, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय, ज्योतिषाचार्य आलोक ऋषिवंश, डॉ राकेश सिंह, नितेश खंडेलवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के प्रचार प्रमुख एवं श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति के जिला सहसंयोजक प्रभा शंकर पांडेय एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री तथा अभियान के जिला संयोजक राजन आदि उपस्थित रहे।

 प्रतापगढ़ नगर की पूरी सीमा रेखा में अपार आस्था के समुद्र के बीच सभी पैदल चल रहे थे और जय श्री राम के उद्घोष से पूरा आकाश गुंजायमान हो रहा था| माताएं, बहने बाल वृद्ध, नर,नारी सभी श्री राम के भक्ति रस में डूबे रहे|

स्वागत के इसी क्रम में विश्वनाथगंज शनि देव धाम के ठीक सामने स्थानीय समाज के व्यक्तियों एवं आम जनमानस तथा विचार परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। 

यात्रा के राजगढ़ होते हुए भूपियामऊ में भी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ सड़क के किनारे खड़े होकर स्वागत किया। 

इसी प्रकार सीताराम धाम होते हुए भगवा चुंगी पर भी राम भक्तों का जन सैलाब सड़कों पर आकर भक्ति रूपी आस्था के ज्वार में खड़ा दिखाई दिया। 

चौक घंटा घर के पास पहुंचने पर सड़कों पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति मंगलवेश में थाल सजाकर आरती उतारने के लिए एकत्रित रहीं। 

बड़ी संख्या में नगर का आम जनमानस द्वारा उपस्थित होकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गई। इसी प्रकार चिलबिला में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास राम भक्तों ने भव्य स्वागत किया। 

इसी प्रकार कोहड़ोर के पास राम जानकी मंदिर पर श्री रामचरण पादुका की आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर एवं जय घोष के साथ भव्य स्वागत किया गया। 

श्री रामचरण पादुका को देखने के लिए आम जनमानस सड़कों पर दिखाई पड़ा। यही नहीं आज पूरा समाज भक्ति मय वातावरण से ओतप्रोत है। हर व्यक्ति के अंदर भगवान श्री राम के प्रति भक्ति का प्रबल ज्वार देखने को मिला। 

इस प्रकार जगह-जगह पर पूरी यात्रा में भगवान श्री राम का मंदिर देखने के प्रति प्रबल लालसा दिखाई पड़ी।

इस अवसर पर डॉ रंगनाथ शुक्ल, दिनेश अग्रहरि, संजीव आहूजा, शरद केसरवानी, अश्विनी केशरवानी, रेणु पांडेय, पिंकी दयाल, अनीता पांडेय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिव प्रसाद, जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, जिला सहसंयोजक शिव शंकर सिंह, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रजनीश, जिला संगठन मंत्री, चंदन, महेश गुप्ता, शिवेश शुक्ला, विवेक कुमार, प्रभात कुमार, अवधेश कुमार मिश्रा, अनामिका उपाध्याय, सारिका श्रीवास्तव, छाया, राम उजागर, जिला प्रचार प्रमुख अंकुर श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, राजा जी, शिवकुमार सोनी, सीतांशु, अजय कुमार पांडे, पंकज कुमार आदि अनेक  राम भक्त उपस्थित रहे।