सेवा भारती के सौजन्य से प्रतापगढ़ में आयोजित श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ।
सेवा भारती के सौजन्य से प्रतापगढ़ में आयोजित श्री राम कथा का शुभारंभ।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 23 सितम्बर।
आज किशोरी सदन में सुसज्जित भव्य पंडाल में श्रीधाम वृंदावन से पधारे परम पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी द्वारा कथा प्रारम्भ की गई। मौके पर प्रतापगढ़ से लोकसभा सांसद संगमलाल गुप्ता मौजूद रहे।
आज प्रथम दिवस पर कथा व्यास जी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कथा के माहात्म्य का अद्भुत वर्णन उपस्थित राम भक्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पूज्य दिलीप कृष्ण जी ने कहा कि मनुष्य के पुण्य कर्मों के प्रभाव से श्री राम की कृपा प्राप्त होती है |
महाराज जी के साथ पधारे कथा सहयोगियों ने अद्भुत भजनों की प्रस्तुति से स्रोताओं
को बांधे रखा ।
कथा आरंभ के समय मुख्य यजमान सियारामजी ने पूजन कार्य संपन्न किया | इस अवसर पर माननीय सांसद संगम लाल गुप्त ने अंगवस्त्र भेंट करके पूज्य महाराज जी का सम्मान किया।
कथा प्रतिदिन 3 से 7 बजे तक चलेगी |
आज की कथा में माननीय सांसद श्री संगम लाल गुप्ता, महंथ मनोज ब्रह्मचारी जी, शिव शंकर सिंह, डॉ सौरभ पांडेय, डॉ शक्ति कुमार पांडेय, नीतीश खंडेलवाल, शिशिर खरे, संजीव आहूजा, श्रवण जयसवाल, अंशुमान सिंह, गिरजा शंकर मिश्रा, डॉ रंगनाथ शुक्ला , श्रीमती रेखा खंडेलवाल, शकुंतला, क्षमा, प्रेमलता, साक्षी,अनामिका उपाध्याय, रमा मिश्रा, रेणु पांडेय,अवधेश मिश्रा, इत्यादि उपस्थित रहे|