भागवत कथा के श्रवण मात्र से होता है पापों का नाश : जगतगुरु वल्लभाचार्य जी महाराज

श्रीमद् भागवत कथा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु मान्धाता बासूपुर (तिऊरान) में संगीतम श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया इस मौके पर भारी संख्या में भक्तों ने अपनी हाजरी लगाई इस दौरान गायकों के भजनों पर श्रद्धालु झूमने को हुए मजबूर

 
भागवत कथा

संवाददाता-अमित सिंह (राहुल)

      ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़/मान्धाता : विकासखण्ड मान्धाता के ग्राम सभा लाखूपुर के बासूपुर (तिउरान) में पूर्व अध्यक्ष जूनियर एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़ के एडवोकेट सुरेश नारायण तिवारी के यहां संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ की रसधारा बह रही है भक्तों की विशाल संख्या इस माहौल को धर्मामय बना रही है श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन बुधवार को कथा व्यास श्री श्री 1008 जगतगुरु वल्लभाचार्य जी महराज ने श्रीकृष्ण जन्म लीलाओं का वर्णन किया इस दौरान श्रीकृष्ण के जन्म पर श्रोता जमकर झूमे कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की जन्म कथा सुनाते हुए कहा कि इंसान जब साधना करने बैठ जाता है तब संसार रूपी हथकड़ियां और पैरों की बेड़ियां टूट जाती है और ईश्वर के प्रेम के दरवाजे खुल जाते हैं।

इस मौके पर कथा व्यास ने आगे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का बखान करते हुए कहा कि भगवान कभी जन्म नहीं लेते बल्कि अवतार धारण करते हैं और संसार के कल्याण के लिए प्रकट होते हैं उन्होंने देवकी-वासुदेव प्रसंग का मार्मिक वर्णन किया उन्होंने बताया कि भक्तों का उद्धार करने के लिए भगवान को जेल में प्रगट होना पड़ा लेकिन उनका लालन पालन नंद गांव में हुआ कथा विश्राम के बाद प्रसाद वितरण किया गया कथा में भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रहे श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 1 अप्रैल व समापन 7 अप्रैल एवं महाप्रसाद व भंडारा 9 अप्रैल को होगा। 

इस मौके मुख्य यजमान श्रीमती हीरावती त्रिपाठी व सह यजमान सुरेश नारायण त्रिपाठी पत्नी श्रीमती सुधा त्रिपाठी, राधेश्याम तिवारी,राजेश तिवारी, ओ.पी तिवारी,अंजनी तिवारी,अभिषेक तिवारी ध्रुव कुमार तिवारी, सूर्य नारायण शुक्ल,जवाहर शुक्ल,गौरव तिवारी आशीष सिंह के साथ सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।