डा० एके कुलश्रेष्ठ के सुपुत्र ने 'एम एस आर्थोपेडिक' की डिग्री हासिल किया। डाक्टरों में खुशी की लहर।

डॉक्टर संयम कुलश्रेष्ठ ने भारत के प्रसिद्ध लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज न्यू देल्ही से 'मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक' की परीक्षा पास कर ली, जिसका परिणाम आज ही प्रकाशित हुआ है। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

डा० एके कुलश्रेष्ठ के सुपुत्र ने एम एस आर्थोपेडिक की डिग्री हासिल किया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 10 जुलाई।

डॉक्टर संयम कुलश्रेष्ठ ने भारत  के  प्रसिद्ध लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज न्यू देल्ही से 'मास्टर ऑफ सर्जरी इन ऑर्थोपेडिक' की परीक्षा पास कर ली, जिसका परिणाम आज ही प्रकाशित हुआ है। 

डॉक्टर संयम ने एमबीबीएस देश के प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज केजीएमसी लखनऊ से किया। उसके बाद नीट की परीक्षा में अच्छी मेरिट लाकर लेडी हार्डिंग मेडिकल जांच में एम एस ऑर्थोपेडिक में एडमिशन लिया।

डाक्टर संयम कुलश्रेष्ठ की सफलता पर जनपद के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डा० आर० के० सिंह, डा० आलोक सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल नाथ श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अमितेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय मिश्रा, पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा० शक्ति कुमार पाण्डेय आदि ने भी पिता पुत्र को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया है।

डॉक्टर संयम की इस सफलता से आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन प्रतापगढ़ इकाई के डाक्टरों ने भी खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। 

खुशी जाहिर करने और बधाई प्रेषित करने वालों में जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव, डॉक्टर रवि श्रीवास्तव, डॉक्टर शिव मूर्ति लाल मौर्य, डॉक्टर मनोज खत्री, डॉक्टर आलोक सक्सेना, डॉक्टर घनश्याम अग्रवाल, डॉक्टर आर के मिश्र, डॉक्टर पी के चौबे, डॉक्टर पी के श्रीवास्तव, डॉक्टर इम्तियाज, डॉक्टर मनीष सिंह, डॉक्टर दिव्यांशु ओझा, डॉक्टर विनय सिंह, डॉक्टर गौरव त्रिपाठी, डॉक्टर अतुल शुक्ला आदि भी शामिल हैं।

डॉक्टर संयम का जन्म प्रतापगढ़ में ही हुआ और वह सेंट जोन्स स्कूल से अपर केजी करने के बाद ब्वॉयज हाई स्कूल से हाई स्कूल और फिर १२वीं की परीक्षा महर्षि पतंजलि प्रयागराज से पास किया। 

डा० एके कुलश्रेष्ठ ने बताया कि डाक्टर संयम ने अमेरिका की पीजी की परीक्षा USMLE भी पास कर ली है और आगे पढ़ने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। 

उल्लेखनीय है कि डाक्टर संयम के पिता डा० एके कुलश्रेष्ठ प्रतापगढ़ जनपद के मशहूर कान नाक गला विशेषज्ञ हैं और अभी भी इसी जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

वे न केवल एक चिकित्सक के रूप में बल्कि एक समाजसेवी और राजनीतिक व्यक्ति के रूप में भी जनपद में ख्याति अर्जित कर चुके हैं।