युवती से रेप ,गर्भपात और वीडीओ बनाकर वायरल करने की धमकी, सपा नेता पर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट---शिवाकान्त पांडेय (सांवददाता)
यूपी के प्रतापगढ़ में सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य व उसकी पत्नी पर दर्ज हुआ दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा, पुलिस ने शुरू किया मामले की जांच
बता दे की फेसबुक से दोस्ती कर युवती से शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती करने और गर्भपात करा देने के मामले में पुलिस ने सपा नेता व उसकी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें पट्टी कस्बे की रहने वाली एक युवती ने सपा से जिला पंचायत सदस्य जुबेर अहमद और उनकी पत्नी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि सपा नेता ने उसकी फेसबुक आईडी से दोस्ती की और धीरे-धीरे उसका नंबर हासिल किया और बातचीत करने के दौरान शादी की बात कहकर उससे शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया जिससे वह चार माह की गर्भवती हो गई। युवती ने जब गर्भवती होने की जानकारी उसे दी तो उसने अपनी पत्नी के सहयोग से उसके चार माह का गर्भपात बिना उसकी सहमति से करा दिया और शादी की बात करने पर उसे तरह-तरह की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत पट्टी थाने पर की गई तो कोतवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सपा नेता जुबेर अहमद व उसकी पत्नी सलमा बेगम के खिलाफ साजिश करके अपहरण, दुष्कर्म व गर्भपात समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा।