प्राथमिक विद्यालय डेरवा में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन।
प्राथमिक विद्यालय डेरवा में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 15 अगस्त।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय डेरवा, विकासखंड बिहार, प्रतापगढ़ के बच्चे नगर पंचायत डेरवा क्षेत्र में प्रातःकाल तिरंगा ध्वज लेकर 'भारत माता की जय' बोलते हुए भ्रमण किए।
इस अवसर पर उनके द्वारा शहीदों को नमन करते हुए पूरा आकाश आजादी के नारों से गूंज उठा।
नगर पंचायत डेरवा बाजार में एक किलोमीटर तक बच्चों की पंक्ति बनी रही। बच्चे हाथ में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय के नारे लग रहे थे। लग रहा था पूरे आकाश में केवल बच्चों की आवाज ही गूंज रही है।
विद्यालय के आसपास के वातावरण में राष्ट्रभक्ति की भावना एवं देश प्रेम की अटूट भक्ति परिलक्षित हो रही थी।
सभी बच्चे विद्यालय में आकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता किए ।बच्चों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीतों एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किया जिससे उपस्थित अभिभावकों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाशंकर पांडेय ने अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने जीवन मूल्य पर आधारित संस्कृत शिक्षा को प्राप्त करके पूरे विश्व को सहजता एवं सरलता के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर मोहम्मद अख्तर ,रशीदा बानो ,विकास चंद्र , सईद अहमद सिद्दीकी, आरती देवी, वहीदा बानो ,कमरुल इस्लाम, बलराम शुक्ला ,संतोष कुमार, कुतुबुद्दीन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सईद अहमद सिद्दीकी ने किया।