प्रतापगढ़ जनपद में रफ्तार का कहर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से मचा कोहराम

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 27 मई:- प्रतापगढ जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ज़िले में हुई अलग-अलग सड़क हादसे में 24 घंटे के अंदर 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
पूरा मामला- प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज तिगुनाइत पुर मोड़ के पास लखनऊ वारणसी हाइवे पर आज सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इस हादसे में सांगीपुर थाना इलाके के पूरे महाबल निवासी मनोज सिंह व उनके मासूम बेटे शिवम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकी उनकी पत्नी सीमा सिंह और बेटी सपना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से एक ही परिवार के चार जनों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। दूसरी घटना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार की है जहां बाइक और कार की हुई भीषण टक्कर में शिक्षक राजबहादुर यादव और रामपाल यादव की दर्दनाक मौत हो गई जबकि नवाबगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए मवेशी से टकराने की वजह से विनोद कुमार की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।