राज्य/निगम/निकाय कर्मचारी संयुक्त मंच प्रतापगढ़ आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगा।

कल जनपद प्रतापगढ़ के कोषागार कार्यालय के पेंशनर हाल में मनोकानिका उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई विभिन्न कर्मचारी संगठनों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

राज्य/निगम/निकाय कर्मचारी संयुक्त मंच प्रतापगढ़ आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगा।

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 28 मार्च।

कल जनपद प्रतापगढ़ के कोषागार कार्यालय के पेंशनर हाल में मनोकानिका उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई विभिन्न कर्मचारी संगठनों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।

राज्य/निगम/निकाय कर्मचारी संयुक्त मंच उत्तरप्रदेश के आह्वान पर आज जनपद प्रतापगढ़ में कोषागार कार्यालय के पेंशनर हाल में विभिन्न कर्मचारी संगठनों की बैठक संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कल अपराहन 3:00 बजे जनपद के सभी विभागों निगम निकाय में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एनआईसी के पास एकत्रित होंगे और वहां बिजली कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन करते एवं सभा करते मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक संयुक्त परिषद मनोकानिका उपाध्याय, राज्य कर्मचारी महासंघ के संरक्षक प्यारे लाल मिश्रा, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्र, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार दुबे, मंत्री नीरज कुमार सिंह, पेंशनर एसोसिएशन के मंत्री कृष्ण देव दुबे, राज्य कर्मचारी महासंघ के मंत्री नौशाद अहमद, फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास जियाउद्दीन, ताराचंद, बिजली से रामसूरत, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।

बैठक के बाद निर्गत प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के समस्त राज्य कर्मचारी संगठनों निगमों एवं निकायों के संगठनों से अपील की गई है कि सभी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।