प्रतापगढ़-पेड़ से लटकता मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका

 
Pratapgarh kunda news

रिपोर्ट-----अनुराग तिवारी (सांवददाता)

प्रतापगढ़। बीए के छात्र का संदिग्ध परिस्थिति मे पेड़ से लटका मिला शव। जहा आस पास गांव मे सन सनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह घर से मृतक छात्र नीतीश निकला था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निचे उतरवाया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। पुलिस मामले की जांच मे जुटी 


 कुंडा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार के पास नितीश मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह घर से निकला था। जहां संदिग्ध परिस्थिति मे  छात्र का पेड़ पर लटकता शव मिला। बीए का छात्र बताया जा रहा है। परिजनों को जानकारी हुई कोहरम मच गया।सूचना के बाद कुंडा कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पेड़ पर से शव को नीचे उतरवाया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन एकत्रित कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।